ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. ऊना के हरोली उपमंडल के तहत पंजावर गांव में एक महिला (55 वर्ष) का कंकाल जली हुई हालत में घर के पास एक सिंचाई के हौजी में मिला. सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम के हाथ महिला का सुसाइड नोट लगा है. ऐसे में पुलिस ने आत्महत्या मामले में केस दर्ज किया है. पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है.
जानकारी अनुसार आज महिला का कंकाल मिलने के बाद पहले इसे हत्या का मामला समझ कर पुलिस केस की जांच कर रही थी. पुलिस ने मृतक महिला के पति को हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ भी की, लेकिन दोपहर बाद फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में पुलिस ने घर की तलाशी ली. इस दौरान मृतक महिला का एक सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें महिला ने आत्महत्या करने की बात लिखी थी और इसके लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया था. इस मामले को लेकर दोपहर तक पुलिस काफी कशमकश में थी. लेकिन सुसाइड नोट मिलने से पुलिस अब आत्महत्या मामले में केस दर्ज कर लिया है.
गौरतलब है कि मृतका आशा रानी पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थी. वहीं, जानकारी के अनुसार महिला और उसके पति अशोक कुमार के बीच काफी दिनों संबंध तनावपूर्ण चल रहा था. जिसके चलते इस घटना को लेकर सीधे तौर पर पति को जिम्मेदार माना जा रहा था. पुलिस ने भी पति से कई दौर तक इस मामले को लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने इस घटना से अपने आप को पूरी तरह अनभिज्ञ बताया. पुलिस को दिए गए बयान में महिला के पति ने कहा कि उसने सुबह पत्नी को कही नहीं देखा. लेकिन जब उसका बेटा अपने ससुराल से वापस घर आया तो उसने अपनी मां की तलाश करनी शुरू की. इस दौरान उसे घर के पास सिंचाई के लिए बनाई गई एक हौदी में एक जला हुआ कंकाल दिखा.
घटना के बाद युवक ने अपनी मां की मौत के संबंध में अपनी बहन और पुलिस को सूचित किया. पुलिस को दिए बयान में मृतक के बेटे और बेटी ने भी पिता के व्यवहार को लेकर कई नकारात्मक बातें कही थी. पुलिस हर तरह से इस मामले में जांच कर रही थी. इसी दौरान फॉरेंसिक टीम भी घटना स्थल पर आ गई. वहीं, मृतका के घर में आये तमाम रिश्तेदार भी महिला की मौत के लिए उसके पति को ही जिम्मेदार ठहरा रहे थे. जबकि पुलिस अधिकारी भी इस प्रथम दृष्टया हत्या का मामला मान रहे थे.
फॉरेंसिक लैब की टीम की मौजूदगी में पुलिस ने जब घर की तलाशी ली तो, उन्हें मृतका आशा रानी का सुसाइड नोट बरामद हुआ. जिसमें उसने अपनी तबीयत के लगातार खराब रहने के चलते आत्महत्या करने की बात लिखी. पत्र में महिला ने अपनी आत्महत्या के लिए उसने किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराने का भी जिक्र किया था.
आशा रानी की मौत के संबंध में आत्महत्या का केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की तहकीकात की जा रही है:- राकेश सिंह, पुलिस अधीक्षक
ये भी पढ़ें: शिमला में नाबालिग का यौन उत्पीड़न, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज