कोटा. शहर में पश्चिम बंगाल से कोचिंग करने आया एक छात्र हॉस्टल संचालक को सूचना दिए बगैर वापस वेस्ट बंगाल चला गया. पुलिस तक उसके लापता होने की सूचना पहुंची लेकिन फिलहाल परिजनों ने कोई शिकायत नहीं दी है. छात्र ने अपने पिता को मैसेज किया है कि उसकी शादी एक लड़की से करवा दी जाए, तभी वह घर आएगा, लेकिन इस संबंध में कोटा पुलिस को किसी तरह की कोई शिकायत नहीं दी है. हालांकि पुलिस की पड़ताल में इसकी लोकेशन वापस वेस्ट बंगाल ही नजर आई है. पुलिस के अनुसार वह अपने गांव के नजदीक एक स्टेशन के आस पास घूम रहा है.
बता दें कि छात्र 2 मई को ही कोटा मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी की तैयारी करने आया था. उसने इंडस्ट्रियल एरिया स्थित कोचिंग संस्थान में एडमिशन लिया था. इसके बाद वह ज्यादा दिनों तक कोचिंग भी नहीं गया. वह 31 मई को हॉस्टल से कोचिंग जाने को कह कर गया था, इसके बाद वापस हॉस्टल नहीं लौटा. छात्र पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले का निवासी है.
इसे भी पढ़ें : गोवा में मिला कोटा से लापता NEET का छात्र, 6 मई को हुआ था गायब, पेपर खराब होने की वजह से था सदमे में - Missing NEET UG student found
विज्ञान नगर थाना अधिकारी सतीश चंद्र ने बताया कि 3 जून को हॉस्टल संचालक ने उन्हें सूचित कर उसके लापता होने की जानकारी दी. इस पर पुलिस ने छात्र के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की तो वह वेस्ट बंगाल के इस्लामपुर दिखा रही थी, जो कि उसके गांव के पास का ही गांव है. पुलिस ने उसके पिता को इस बारे में अवगत करा दिया है. थानाधिकारी ने कहा कि हमें किसी ने कोई शिकायत नहीं दी है. सीआई सतीशचंद्र चौधरी का यह भी कहना है कि वह लड़का वेस्ट बंगाल में ही है और जब भी वह फोन चालू करता है, तब उसके परिजनों से उसकी बात हो ही जाती है.