जयपुर. 10वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले मंगलवार को जयपुर के सांगानेर स्टेडियम में स्वच्छता योद्धाओं के लिए योग का विशेष सत्र आयोजित किया गया. जिसमें सैकड़ों कर्मचारियों ने ताड़ासन, कपालभाती प्रणायाम, कटी चक्रारासन सहित अन्य योगासन किए. इस दौरान राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा, जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा और मेयर डॉ सौम्या गुर्जर भी मौजूद रही.
जयपुर में चल रहे योग महोत्सव के 9वें दिन योगाचार्य प्रियकान्त गौतम और योगिनी शिवानी ने निगम के स्वच्छता योद्धाओं को योग करवाया. योग के इस आयोजन में स्वच्छता योद्धाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया. इस दौरान मौजूद रही राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि सभी महिलाओं को योग करना चाहिए. ये मन, शरीर सबकी स्वच्छता के लिए है. स्वच्छता अन्दर से भी रहे और बाहर से भी रहे. योग महोत्सव की इस पहल के जरिए महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है, ताकि वो एक स्वस्थ, संतुलित और आत्म-निर्भर जीवन जी सकें.
इसे भी पढ़ें- अनवरत योग कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, अब योग आयोग बनाने की उठी मांग - Yoga Record
स्वच्छता योद्धाओं के सम्मान की अपील : वहीं महापौर सौम्या गुर्जर ने कहा कि गुलाबी नगरी जयपुर योग नगरी के रूप में बदल रहा है. योग केवल शारीरिक स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि मानसिक शांति भी प्रदान करता है. हमें योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए. इस दौरान महापौर ने स्वच्छता योद्धाओं का उत्साहवर्धन किया और उन्हें उनके अथक परिश्रम के लिए धन्यवाद भी दिया. उन्होंने कहा कि आज का कार्यक्रम हमारे स्वच्छता योद्धाओं के लिए है जो हमारे जयपुर शहर की स्वच्छता का ख्याल रखते हैं. उन्होंने आमजन से अपील की कि वे अपने वार्डो में सफाई कर्मचारियों को माला पहनाकर कर उनको सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाएं, क्योंकि सफाई कर्मचारी समाज के सच्चे योद्धा हैं. उनकी मेहनत और समर्पण के कारण ही हम एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण में रह पा रहे हैं. सांगानेर स्टेडियम में हुए योग सत्र के बाद महापौर ने स्वच्छता योद्धाओं स्वच्छता की शपथ दिलाई. योगाभ्यास के बाद महापौर ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे नियमित रूप से योग करें और अपने आसपास की सफाई का भी ध्यान रखें।