ETV Bharat / state

फ्लाइट के इंजन में खराबी आने से ​दिल्ली में करवाई इमरजेंसी लैंडिंग, जयपुर से देहरादून के लिए हुई थी रवाना

जयपुर से बीती रात देहरादून के लिए रवाना हुई एक फ्लाइट के इंजन में खराबी आने पर उसकी दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई.

Emergency Landing Flight
फ्लाइट के इंजन में खराबी आने से ​दिल्ली में करवाई इमरजेंसी लैंडिंग (Photo ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 2 hours ago

जयपुर: फ्लाइट के इंजन में खराबी आने से उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करवाने का मामला सामने आया है. मंगलवार देर शाम को इंडिगो की फ्लाइट 6E 7468 जयपुर एयरपोर्ट से देहरादून के लिए रवाना हुई थी, लेकिन देहरादून लैंडिंग से पहले इंजन में खराबी आ गई. फ्लाइट को दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ डायवर्ट किया गया और वहां इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. फ्लाइट में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.

जयपुर के चीफ एयरपोर्ट अधिकारी विश्वमोहन झा के अनुसार जयपुर से देहरादून के लिए इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट मंगलवार शाम करीब 6:35 बजे रवाना हुई थी. फ्लाइट में 70 यात्री बैठे हुए थे. उड़ते विमान में अचानक इंजन में खराबी आ गई. खराब स्थिति में ही वह करीब 30 मिनट तक आसमान में रही. प्लेन के इंजन में खराबी होने से यात्री घबरा गए. बाद में पायलट ने दिल्ली एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क करके फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाने की अनुमति मांगी. तीस मिनट बाद दिल्ली एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति दी.

पढ़ें: उदयपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जानें पूरा मामला

एटीसी की अनुमति मिलने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. मंगलवार रात करीब 8:10 बजे इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई. सभी यात्रियों को सुरक्षित एयरपोर्ट टर्मिनल पर लाया गया. यात्रियों को दूसरी फ्लाइट में बैठाकर देहरादून के लिए रवाना किया गया.

इंजन में आई थी तकनीकी खराबी: इंडिगो एयरलाइंस अधिकारियों की मानें तो जयपुर से देहरादून जाने वाली फ्लाइट में तकनीकी समस्या होने के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया. फ्लाइट के इंजन में प्रॉब्लम बताई गई थी. इसके बाद एटीसी दिल्ली से अनुमति लेने के बाद पायलट ने दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई.

जयपुर: फ्लाइट के इंजन में खराबी आने से उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करवाने का मामला सामने आया है. मंगलवार देर शाम को इंडिगो की फ्लाइट 6E 7468 जयपुर एयरपोर्ट से देहरादून के लिए रवाना हुई थी, लेकिन देहरादून लैंडिंग से पहले इंजन में खराबी आ गई. फ्लाइट को दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ डायवर्ट किया गया और वहां इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. फ्लाइट में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.

जयपुर के चीफ एयरपोर्ट अधिकारी विश्वमोहन झा के अनुसार जयपुर से देहरादून के लिए इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट मंगलवार शाम करीब 6:35 बजे रवाना हुई थी. फ्लाइट में 70 यात्री बैठे हुए थे. उड़ते विमान में अचानक इंजन में खराबी आ गई. खराब स्थिति में ही वह करीब 30 मिनट तक आसमान में रही. प्लेन के इंजन में खराबी होने से यात्री घबरा गए. बाद में पायलट ने दिल्ली एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क करके फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाने की अनुमति मांगी. तीस मिनट बाद दिल्ली एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति दी.

पढ़ें: उदयपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जानें पूरा मामला

एटीसी की अनुमति मिलने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. मंगलवार रात करीब 8:10 बजे इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई. सभी यात्रियों को सुरक्षित एयरपोर्ट टर्मिनल पर लाया गया. यात्रियों को दूसरी फ्लाइट में बैठाकर देहरादून के लिए रवाना किया गया.

इंजन में आई थी तकनीकी खराबी: इंडिगो एयरलाइंस अधिकारियों की मानें तो जयपुर से देहरादून जाने वाली फ्लाइट में तकनीकी समस्या होने के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया. फ्लाइट के इंजन में प्रॉब्लम बताई गई थी. इसके बाद एटीसी दिल्ली से अनुमति लेने के बाद पायलट ने दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.