भरतपुर : शहर के रेलवे स्टेशन के पास मध्यरात्रि को एक दो मंजिला कपड़ों के शोरूम में आग लग गई. शॉर्ट सर्किट होने से लगी आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि अलग-अलग जगह की 6 दमकलों से करीब 4 घंटे में आग पर काबू पाया का सका, लेकिन तब तक कपड़ों से भरा दो मंजिला शोरूम जलकर खाक हो गया. आशंका है कि शोरूम के अंदर सजावट के लिए लाइट लगाई गई थीं, जिससे शॉर्ट सर्किट होने से घटना हुई. शहर के रेलवे स्टेशन रोड बजरिया में मुरारीलाल रविकुमार कपड़ों का दो मंजिला शोरूम है. शनिवार शाम को व्यापारी शोरूम बंद कर घर पहुंचे. गोवर्धन पूजा कर के परिवार के सभी सदस्य सो गए, लेकिन रात करीब 1 बजे पड़ोसियों ने फोन कर शोरूम में आग लगाने की सूचना दी.
सूचना के बाद व्यापारी और परिवार के अन्य सदस्य तुरंत शोरूम पहुंचे, तो देखा कि शोरूम से आग की लपटें उठ रही थीं. तुरंत व्यापारी ने अग्निशमन केंद्र को सूचित किया. सूचना पर शहर की दमकल मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बहुत तेजी से फैल रही थी. ऐसे में बयाना, कुम्हेर, नदबई समेत अन्य स्थानों की भी करीब 6 दमकलों को सूचित कर बुलाया गया. दमकलों में कई बार पानी भरभरकर लाया गया. तब जाकर करीब चार घंटे में शोरूम की आग बुझाई जा सकी.
इसे भी पढ़ें- Rajasthan: आसींद कस्बे में टायर की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
मौके पर पहुंचे नगर निगम आयुक्त श्रवण कुमार ने बताया कि अलग-अलग जगह की दमकल बुलाकर शोरूम की आग बुझा दी गई है. आग काफी तेजी से लगी थी. आग से कपड़ों के शोरूम में काफी नुकसान हुआ है.