अलवर. शहर के ठाकरवाला कुआ के पास बुधवार सुबह ममता तब फिर शर्मसार होती नजर आई, जब कूड़े के ढेर से कुत्ते मानव भ्रूण को घसीटते दिखे. यह नजारा आसपास के लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी, बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और भ्रूण को कब्जे में लेकर अस्पताल भिजवाया. स्थानीय लोगों के मुताबिक भ्रूण 7-8 माह का लग रहा है. सूचना पर देखते ही देखते मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई.
क्षेत्रीय निवासी जितेंद्र राठौर ने बताया कि कचरे की ढेर में भ्रूण पड़ा हुआ मिला, जिसे कुत्ते घसीटते हुए दूर तक ले गए. मोहल्ले वासियों ने कुत्तों को भ्रूण को घसीटते हुए देखा, तब उन्होंने इसकी सूचना करीब सुबह 10 बजे पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. जितेंद्र राठौर ने बताया कि अभी इस बात का पता नहीं चल सका है कि भ्रूण कहां से आया, और कौन इसे कचरे में पटक गया. उन्होंने कहा कि देख कर लगता है कि यह 8 से 9 माह का भ्रूण है. अभी पुलिस इस मामले में जांच करेगी.
इसे भी पढ़ें : ट्रेन के टॉयलेट के पास मिला नवजात, 2 दिन पहले हुआ जन्म
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं : अलवर में इस तरह की शर्मनाक घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी है. इससे पहले अलवर शहर के शिशु चिकित्सालय के सामने नवजात बच्ची मिली थी. साथ ही जिले के राजगढ़ क्षेत्र में भी सड़क पर पड़ा हुआ भ्रूण कुछ समय पहले मिला था. स्थानीय महिला सुनीता ने कहा कि इस तरह की शर्मनाक कृत्य करने वाले लोगों की पहचान की जानी चाहिए और उन्हें सजा दी जानी चाहिए. किसी मासूम को इस तरह सड़क पर छोड़ना या कचरे में फेंकना एक मां के लिए शर्मनाक है.