बाड़मेर. जिले में शुक्रवार को सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए. हादसा ट्रैक्टर और डंपर के बीच हुआ. डंपर ने ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी. भिड़ंत के बाद बेकाबू ट्रैक्टर और बजरी से भरा डम्पर दोनों पलट गए. ट्रैक्टर के नीचे दबने से उसमें सवार परिवार के मुखिया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी बेटे-बेटी सहित 4 अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया. मृतक अपने परिवार के सदस्यों के साथ सुसराल जा रहा था.
दरसअल, जिले के लूणवा जागीर निवासी धन्नाराम(40) अपनी पत्नी लीलादेवी, बेटे चिनाराम, बेटी देशु और भाई हराराम ट्रैक्टर के साथ शुक्रवार को सुबह अपने ससुराल जा रहा था. गांव से करीब 20 किलोमीटर दूर रतनपुरा गांव के पास पीछे से आ रहे बजरी से भरे डंपर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. इससे ट्रैक्टर और डम्पर दोनों बेकाबू होकर पलट गए. धन्नाराम ट्रैक्टर के नीचे दब गया. इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई, जबकि परिवार के अन्य लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.घायलों को गुड़ामालानी हॉस्पिटल पहुंचाया. वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सांचौर रेफर कर दिया गया. जेसीबी मशीन से शव को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला गया.
पढ़े: ट्रोला चालक ने अचानक लगाए ब्रेक, बचाने के प्रयास में पलटी बस, मची चीख पुकार
एक की व्यक्ति की दर्दनाक मौत: गुड़ामालानी थाने के हेड कांस्टेबल पूनम चंद के मुताबिक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि 4 अन्य घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सांचौर रेफर किया गया है.
जा रहे थे मायरा मीठा करने: धन्नाराम की बेटी देशु की शादी 4-5 दिन पहले ही हुई थी. ननिहाल पक्ष की ओर शादी में मायरा लाया गया था. शादी के बाद रीति रिवाज के अनुसार धन्नाराम अपने परिवार के साथ ट्रैक्टर में सवार होकर शुक्रवार सुबह मायरा मीठा करने सुसराल जा रहा था. इस दौरान यह हादसा हो गया. बेटी के हाथों की मेहंदी का रंग भी नहीं उतरा था कि उससे पहले पिता की मौत हो गई.