धौलपुर : सरमथुरा उपखंड के भमपुरा गांव में चंबल नदी से निकलकर मगरमच्छ आबादी में घुस गया. अंबेडकर पार्क में खेल रहे बच्चों के पास मगरमच्छ के पहुंचने से दहशत फैल गई. मामले की सूचना टाइगर सेंचुरी के अधिकारियों को दी गई. मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को रेस्क्यू किया, जिसे चंबल में सुरक्षित छोड़ दिया गया है.
वनपाल बने सिंह ने बताया भमपुरा गांव में चंबल नदी से आबादी में मगरमच्छ घुसने की सूचना मिली थी. मगरमच्छ चंबल नदी से निकलकर गांव की आबादी में घुसकर अंबेडकर पार्क में पहुंच गया था, जहां बच्चे खेल रहे थे. मगरमच्छ के पहुंचते ही ग्रामीण और बच्चों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने तत्काल मामले से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया. उन्होंने बताया कि मगरमच्छ को पकड़ने के उपकरण लेकर रेस्क्यू टीम को मौके पर रवाना किया. रेस्क्यू टीम ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को रेस्क्यू कर चंबल नदी में सुरक्षित छोड़ दिया है. उन्होंने बताया चंबल में पानी की अधिक आवक होने की वजह से मगरमच्छ बाहर निकल रहे हैं. नदी के आसपास बसे ग्रामीणों को निगरानी रखने की जरूरत है. पूर्व में मगरमच्छ कई ग्रामीणों पर जानलेवा हमले कर चुके हैं. उन्होंने कहा मगरमच्छ निकलने पर विभाग के अधिकारियों को सूचित करें.
इसे भी पढ़ें- पहली ही बारिश में कोटा की सड़कों पर दिखा मगरमच्छ, चहलकदमी करता आया नजर - Crocodile seen in Kota
चंबल क्षेत्र में हजारों की संख्या में मगरमच्छ : बता दें धौलपुर जिले से गुजर रही चंबल नदी में सर मथुरा से लेकर राजाखेड़ा क्षेत्र तक हजारों की संख्या में मगरमच्छ एवं घड़ियाल मौजूद हैं. धौलपुर क्षेत्र में चंबल नदी को घड़ियाल क्षेत्र के नाम से घोषित किया गया है. बरसात के सीजन में कोटा और सवाई माधोपुर क्षेत्र से भी वन्य जीव पहुंच जाते हैं. धौलपुर जिले का चंबल नदी का परिक्षेत्र वन्यजीवों के लिए अनुकूल माना जाता है.