भरतपुर : जिले के उच्चैन थाना क्षेत्र में अपने चार दोस्तों के साथ नहाने गया नाबालिग बालक गंभीरी नदी में बह गया. साथ में नहा रहे दोस्तों ने घटना की जानकारी ग्रामीणों और पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी घटना के बाद से ही गोताखोरों व एसडीआरएफ टीम की मदद से नाबालिग की तलाश कर रहे हैं, लेकिन बालक का पता नहीं चल सका है.
सीओ अनिल डोरिया ने बताया कि अभी तक बालक का पता नहीं चल सका है. टीम लगातार बालक की तलाश में जुटी हुई हैं, यदि अभी बालक का पता नहीं चला तो टीम कल सुबह फिर से तलाश शुरू करेंगी. ग्रामीणों ने बताया कि कुरका निवासी प्रवीण (15) अपने परिवार के तीन बच्चों और दोस्तों के साथ सोमवार दोपहर 1:30 बजे सूपरा व कुरका गांव के बीच गंभीरी नदी में सपाट पर नहाने गया था. तभी अचानक गहरे पानी में चले जाने पर फिसल गया और नदी में बह गया. बालक के साथ नहा रहे दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन गहरा गड्ढा होने की वजह से मदद नहीं कर सके.
इसे भी पढ़ें- करौली : जगर नदी में डूबा 12वीं कक्षा का छात्र, 7 घंटे बाद निकाला गया शव - Teenager drowned in River
बालक की तलाश जारी : बालक को नदी में बहता देखकर तीनों दोस्त डरकर भाग गए और गांव पहुंचकर इसकी जानकारी ग्रामीणों व परिजनों को दी. सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन उन्हें बालक कहीं नजर नहीं आया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिस पर पुलिस टीम और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. घटना के बाद से ही एसडीआरएफ टीम और गोताखोरों की मदद से बालक की तलाश कर रहे हैं, लेकिन युवक का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है.