नवादा: बिहार के नवादा में 75वें वन महोत्सव के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन नवादा प्रभारी मंत्री प्रेम कुमार ने किया. वन महोत्सव के मौके पर मनरेगा योजना के तहत जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में सोमवार को पौधारोपण कार्यक्रम चलाया गया. मुख्य कार्यक्रम नवादा के खरीदी बिगहा स्थित बालिका विद्यालय भवन सभागार में आयोजित किया गया.
संतुलित पर्यावरण के लिए लगाए पौधे: इस मौके नवादा विधायिका विभा देवी, नवादा डीएम आशुतोष कुमार वर्मा और अन्य मौजूद रहे. कार्यक्रम के बाद विद्यालय परिसर में भी पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्प लिया गया. प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण आवश्यक है. पौधे को लगाकर उसे संरक्षित कर सकते हैं. पौधे से जहां धरती पर हरियाली रहती है, वहीं शुद्ध हवा मिलती है और पर्यावरण भी संतुलित रहता है.
9 लाख पौधा लगाने का लक्ष्य: प्रेम कुमार ने कहा आज 75वां वन महोत्सव हमलोग मना रहे हैं ,जिसमें 09 लाख पौधा लगाने का लक्ष्य है. पौधारोपण कर धरा को हरा भरा रखना है. उन्होंने कहा पौधे की महत्ता को समझना होगा, जीवन जीने के लिए पौधा अवश्य लगाने के लिए आगे आना होगा. पर्यावरण को संतुलित रखने में पौधरोपण अति आवश्यक है. प्रचंड गर्मी से जन जीवन प्रभावित हो रहा है, वृक्ष के अभाव में मानसून पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है. ऐसे में हर मनुष्य को चाहिए अपने गांव, बाग बगीचे, सड़क किनारे, निजी भूमि, सरकारी भूमि पर अधिक से अधिक पौधारोपण कर पर्यावरण को संरक्षित करें.
"अपने प्रधानमंत्री के अभियान के तहत अपने मां के नाम पर सभी व्यक्ति को एक पौधा लगाना है. जिसमें सभी इमारती, फलदार पौधे लगा सकते हैं. जिले के विभिन्न प्रखंड के प्रत्येक पंचायत में एक यूनिट पौधारोपण कराना है ,जिसमें दो सौ पौधे लगाया जाएगा."-डॉ. प्रेम कुमार, प्रभारी मंत्री
यह भी पढ़ेंः Van Mahotsav 2023: नीतीश का मीडिया पर आरोप- 'आप लोगों पर तो एक ही पार्टी का कब्जा हो गया'