ETV Bharat / state

मियां बीवी राजी तो क्या करेगा... गया में 70 साल का दूल्हा और 25 की दुल्हन की शादी - gaya unique wedding

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 24, 2024, 2:53 PM IST

Updated : Jul 24, 2024, 3:30 PM IST

Unique Wedding In Gaya: बिहार के गया में अजीबोगरीब शादी सामने आई है. 70 साल के बुजुर्ग ने 25 साल की युवती से शादी रचाई. यह मामला गया जिले के हमजापुर गांव का बताया जाता है, जहां दोनों का निकाह पूरा हुआ. हालांकि शादी के बाद बुजुर्ग दूल्हे ने कहा कि उसे शादी करने की सख्त जरूरत थी. घर में कोई काम करने वाला नहीं था.

70 साल का दूल्हा, 25 की दुल्हन
70 साल का दूल्हा, 25 की दुल्हन (Photo Credit: ETV Bharat)
गया में अजीबोगरीब शादी (Video Credit: ETV Bharat)

गया: जिले के हमजापुर में बीते दिन अजीबोगरीब शादी सामने आई है. एक 70 साल के बुजुर्ग ने 25 साल की युवती से शादी रचाई. मुस्लिम समुदाय के बुजुर्ग दूल्हे मोहम्मद सलीमुल्लाह नूरानी और 25 वर्षीय दुल्हन रेशमा का निकाह रस्म के अनुसार पूरा कराया गया. बताया जा रहा है, कि हमजापुर गांव में निकाह की रस्म पूरी हुई. दूल्हा गया जिले के बैदा गांव का रहने वाला है. शादी के बाद अपनी दुल्हन को लेकर बैदा गांव रवाना हो गया.

70 साल का दूल्हा, 25 की दुल्हन: यह बेमेल शादी सैकड़ों लोगों की मौजूदगी के बीच हुई. सब कुछ रस्म के अनुसार हुआ. मुस्लिम समुदाय के रहे दूल्हा और दुल्हन के साथ सैकड़ों लोग मौजूद थे. वहीं, निकाह पढ़ने की रस्म मौलवी के द्वारा पूरी की गई. विवाह संपन्न होने के बाद बुजुर्ग दूल्हा अपनी दुल्हन के साथ गया के बैदा स्थित अपने गांव चला गया.

शादी बनी चर्चा का विषय: अब यह शादी चर्चा का विषय बन गई है, क्योंकि एक 70 साल का बुजुर्ग 25 साल की युवती से शादी रचाता है और पूरे समारोह पूर्वक शादी संपन्न होती है. ऐसे में सवाल उठता है, कि आखिर यह बेमेल शादी की नौबत क्यों आई. हालांकि दूल्हा और दुल्हन दोनों को इस शादी से कोई परेशानी नहीं है. दूल्हे का कहना है, कि इस उम्र में उसे शादी की सख्त जरूरत थी.

"घर में कोई काम करने वाला नहीं था. परेशानी खत्म होनी चाहिए थी, इसलिए यह शादी की."- मोहम्मद सलीमुल्लाह नूरानी,बुजुर्ग दूल्हा

"मैं शादी से खुश हूं. शादी के बाद अपने पति मोहम्मद सलीमुल्लाह नूरानी के साथ अपने ससुराल बैदा जा रही हूं."- रेशमा, दुल्हन

ये भी पढ़ें-

गया में 13 साल का दूल्हा और 12 साल की दुल्हन ने लिए फेरे, प्रशासन को भनक तक नहीं

70 साल का दूल्हा जब लाने चले दुल्हन.. तो देखिए किस तरह झूम उठे बाराती

गया में अजीबोगरीब शादी (Video Credit: ETV Bharat)

गया: जिले के हमजापुर में बीते दिन अजीबोगरीब शादी सामने आई है. एक 70 साल के बुजुर्ग ने 25 साल की युवती से शादी रचाई. मुस्लिम समुदाय के बुजुर्ग दूल्हे मोहम्मद सलीमुल्लाह नूरानी और 25 वर्षीय दुल्हन रेशमा का निकाह रस्म के अनुसार पूरा कराया गया. बताया जा रहा है, कि हमजापुर गांव में निकाह की रस्म पूरी हुई. दूल्हा गया जिले के बैदा गांव का रहने वाला है. शादी के बाद अपनी दुल्हन को लेकर बैदा गांव रवाना हो गया.

70 साल का दूल्हा, 25 की दुल्हन: यह बेमेल शादी सैकड़ों लोगों की मौजूदगी के बीच हुई. सब कुछ रस्म के अनुसार हुआ. मुस्लिम समुदाय के रहे दूल्हा और दुल्हन के साथ सैकड़ों लोग मौजूद थे. वहीं, निकाह पढ़ने की रस्म मौलवी के द्वारा पूरी की गई. विवाह संपन्न होने के बाद बुजुर्ग दूल्हा अपनी दुल्हन के साथ गया के बैदा स्थित अपने गांव चला गया.

शादी बनी चर्चा का विषय: अब यह शादी चर्चा का विषय बन गई है, क्योंकि एक 70 साल का बुजुर्ग 25 साल की युवती से शादी रचाता है और पूरे समारोह पूर्वक शादी संपन्न होती है. ऐसे में सवाल उठता है, कि आखिर यह बेमेल शादी की नौबत क्यों आई. हालांकि दूल्हा और दुल्हन दोनों को इस शादी से कोई परेशानी नहीं है. दूल्हे का कहना है, कि इस उम्र में उसे शादी की सख्त जरूरत थी.

"घर में कोई काम करने वाला नहीं था. परेशानी खत्म होनी चाहिए थी, इसलिए यह शादी की."- मोहम्मद सलीमुल्लाह नूरानी,बुजुर्ग दूल्हा

"मैं शादी से खुश हूं. शादी के बाद अपने पति मोहम्मद सलीमुल्लाह नूरानी के साथ अपने ससुराल बैदा जा रही हूं."- रेशमा, दुल्हन

ये भी पढ़ें-

गया में 13 साल का दूल्हा और 12 साल की दुल्हन ने लिए फेरे, प्रशासन को भनक तक नहीं

70 साल का दूल्हा जब लाने चले दुल्हन.. तो देखिए किस तरह झूम उठे बाराती

Last Updated : Jul 24, 2024, 3:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.