झालावाड़. जिले में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला शहर के कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. जहां रविवार को मॉर्निंग वॉक के लिए निकले एक युवक को 6 से 7 बदमाशों ने घेरकर उसके साथ चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दे डाला. बदमाश युवक को सड़क पर अधमरा छोड़कर मौके से फरार हो गए. बाद में गंभीर रूप से घायल युवक को झालावाड़ के जिला अस्पताल में ले जाया गया. जहां उसका इलाज जारी है. पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को डिटेन किया है.
कोतवाली थाना प्रभारी चंद्र ज्योति शर्मा ने बताया कि आज सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले गौरव बैरवा के साथ 6 से 7 बदमाशों ने कंचन सिटी के सामने चाकूबाजी कर डाली. इसके बाद गौरव बैरवा को जिला अस्पताल में ले जाया गया. जहां फिलहाल उसका उपचार जारी है. थाना प्रभारी ने बताया कि गौरव बैरवा पृथ्वीपुरा निवासी है, जो झालावाड़ शहर के रैगर मोहल्ले में कमरा किराए पर लेकर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है. उन्होंने बताया कि शनिवार शाम गौरव बैरवा की आरोपी पक्ष के कुछ लोगों के साथ वाहन अड़ने व साइड देने की मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. जिसको लेकर रविवार सुबह 6-7 बदमाशों ने गौरव बैरवा के साथ चाकूबाजी कर डाली.
थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में अब तक 6 लोगों को डिटेन किया है. उन्होंने बताया कि डिटेन किए गए आरोपियों में से कुछ नाबालिग है. ऐसे में पुलिस उनकी डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट से जुड़े दस्तावेजों को मंगवा कर जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.