ETV Bharat / state

नवमी के दिन 5 साल के बच्चे की हत्या, लांगुरा भोज में गया था खाने, खेत में मिला शव

इटावा के एक गांव में सुबह से गायब था बच्चा, परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर की खोजबीन, शरीर पर मिले चोट के निशान

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

Etv Bharat
इटावा में बच्चे की हत्या. (Etv Bharat)

इटावाः जसवंतनगर थाना क्षेत्र में नवमी के दिन पांच साल के बच्चे की बेहरमी से हत्या करने का मामला सामने आया है. बच्चे का शव गांव के बाहर बाजरे के खेत में मिला है. सूचना पर एसएसपी के साथ स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. बच्चे की हत्या से गांव में दहशत का माहौल है.

जानकारी के मुताबिक, जसवंतनगर थाना क्षेत्र खेड़ा धौलपुर गांव के रहने वाले मंशाराम उर्फ रमाकांत प्रजापति का 5 वर्षीय बेटा अयांश उर्फ अंशू शुक्रवार की सुबह गांव में रामनवमी के अवसर पर कन्या, लांगुरा भोज में खाने के लिए अन्य बच्चों के साथ गया था. लेकिन अयांश दोपहर तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने गांव के लोगों के साथ खोजबीन शुरू कर दी. ग्रामीणों ने गांव के आसपास और ब्रह्माणी देवी मंदिर तक खोज की. वहीं, देर शाम महेश कुमार चक के बाजरे के खेत में बच्चे का शव पड़ा मिला.

पुलिस के अनुसार प्रथमदृष्टया गर्दन में बांधी गई काली नख से गला घोंटकर हत्या की गई है. इसके साथ ही बच्चे के कान के आसपास खरोंच के निशान पाए गए हैं. मासूम चार बहनों के मध्य इकलौता बेटा था. अयांश के पिता महाराष्ट्र में किसी फैक्ट्री में कार्य करते हैं. मृतक बच्चे की मां भूरी देवी के साथ बहन मोहिनी, वर्तिका, अनुष्का, विशाखा का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की खबर मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि बच्चे की हत्या करने वाले पर कठोरतम तरीक़े से कार्रवाई की जाएगी. बच्चे के पोस्टमार्टम कराने के बाद जो तथ्य सामने आएंगे, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी नागेंद्र चौबे, प्रभारी निरीक्षक राम सहाय तथा प्रशासनिक ने छानबीन शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें-मिर्जापुर में चारागाह की जमीन पर कब्जे को लेकर चले लाठी-डंडे, अधेड़ की पीट पीटकर हत्या

इटावाः जसवंतनगर थाना क्षेत्र में नवमी के दिन पांच साल के बच्चे की बेहरमी से हत्या करने का मामला सामने आया है. बच्चे का शव गांव के बाहर बाजरे के खेत में मिला है. सूचना पर एसएसपी के साथ स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. बच्चे की हत्या से गांव में दहशत का माहौल है.

जानकारी के मुताबिक, जसवंतनगर थाना क्षेत्र खेड़ा धौलपुर गांव के रहने वाले मंशाराम उर्फ रमाकांत प्रजापति का 5 वर्षीय बेटा अयांश उर्फ अंशू शुक्रवार की सुबह गांव में रामनवमी के अवसर पर कन्या, लांगुरा भोज में खाने के लिए अन्य बच्चों के साथ गया था. लेकिन अयांश दोपहर तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने गांव के लोगों के साथ खोजबीन शुरू कर दी. ग्रामीणों ने गांव के आसपास और ब्रह्माणी देवी मंदिर तक खोज की. वहीं, देर शाम महेश कुमार चक के बाजरे के खेत में बच्चे का शव पड़ा मिला.

पुलिस के अनुसार प्रथमदृष्टया गर्दन में बांधी गई काली नख से गला घोंटकर हत्या की गई है. इसके साथ ही बच्चे के कान के आसपास खरोंच के निशान पाए गए हैं. मासूम चार बहनों के मध्य इकलौता बेटा था. अयांश के पिता महाराष्ट्र में किसी फैक्ट्री में कार्य करते हैं. मृतक बच्चे की मां भूरी देवी के साथ बहन मोहिनी, वर्तिका, अनुष्का, विशाखा का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की खबर मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि बच्चे की हत्या करने वाले पर कठोरतम तरीक़े से कार्रवाई की जाएगी. बच्चे के पोस्टमार्टम कराने के बाद जो तथ्य सामने आएंगे, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी नागेंद्र चौबे, प्रभारी निरीक्षक राम सहाय तथा प्रशासनिक ने छानबीन शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें-मिर्जापुर में चारागाह की जमीन पर कब्जे को लेकर चले लाठी-डंडे, अधेड़ की पीट पीटकर हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.