ETV Bharat / state

बोरवेल में गिरे आर्यन के लिए 16 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 50 फीट से अधिक हो चुकी खुदाई - CHILD FELL IN BOREWELL

दौसा में 5 साल का एक मासूम बोरवेल में गिर गया. बच्चा 150 फीट पर अटका हुआ है. प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू किया.

CHILD FELL IN BOREWELL
बोरवेल में गिरा 5 साल का मासूम (ETV Bharat Dausa)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 9, 2024, 6:53 PM IST

Updated : Dec 9, 2024, 7:00 PM IST

दौसा : जिले में आए दिन बोरवेल में बच्चों के गिरने की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन लोग अब भी सतर्क नजर नहीं आ रहे हैं. सोमवार को जिले में फिर एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें एक पांच साल का मासूम घर के पास बने बोरवेल में गिर गया. घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने बच्चे को सकुशल बाहर निकालने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार मासूम 300 फीट गहरे बोरवेल में करीब 150 फीट की गहराई पर फंसा हुआ है.

रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा. इस दौरान करीब 50 फीट से अधिक खुदाई हो चुकी है. आर्यन 155 फीट पर फंसा हुआ है. NDRF भी बच्चे को रेस्क्यू करने में जुटी है, लेकिन अभी सफलता नहीं मिली है. NDRF ने एक और रिंग बनाई है, जिसके जरिए बच्चे को निकालने का प्रयास किया जाएगा. इसमें SDRF भी NDRF का सहयोग कर रही है. घटनास्थल पर भाजपा नेता जगमोहन मीणा भी रात भर से डटे हुए हैं. कलेक्टर देवेंद्र कुमार, एएसपी दिनेश अग्रवाल, एसडीएम यशवंत, मीणा, डिप्टी एसपी चारुल गुप्ता भी मौके पर मौजूद हैं. तीन LNT और सात जेसीबी मशीनों से खुदाई का काम जारी है.

जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार यादव (ETV Bharat Dausa)

जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि मासूम को सकुशल बाहर निकालने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. जिले के पापड़दा इलाके में स्थित काली खाड़ गांव की ढाणी डांगडा में पांच वर्षीय मासूम आर्यन मीना (5) पुत्र जगदीश मीना खेलते समय घर के पास स्थित खुले बोरवेल में गिर गया. बच्चे के बोरवेल में गिरने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. प्रशासनिक अधिकारियों को भी तुरंत सूचित किया गया. सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार यादव, जिला परिषद सीईओ, नांगल राजावतान डीएसपी चारुल गुप्ता, एसडीएम यशवंत मीना, थाना प्रभारी मालीराम, दौसा विधायक डीसी बैरवा सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे.

इसे भी पढ़ें- जमीन से 20 फीट नीचे जिंदगी की जंग, दौसा में बोरवेल में गिरी 2 साल की मासूम, 16 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी - Girl fell in borewell

बोरवेल से बच्चे की आवाज सुनाई दे रही है : मासूम के परिजन लगातार बच्चे को आवाज दे रहे हैं ताकि वह घबराए नहीं. अपने परिजनों की आवाज सुनकर बच्चा जवाब भी दे रहा है. प्रशासन ने बोरवेल में ऑक्सीजन की नली डाली है ताकि बच्चे को सांस लेने में तकलीफ न हो.

पांच भाई-बहनों में सबसे छोटा है आर्यन : परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार जगदीश मीना के चार बेटे और एक बेटी हैं. इनमें आर्यन सबसे छोटा बेटा है. घटना के बाद मासूम के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. आसपास की महिलाएं और ग्रामीण परिजनों को ढांढस बंधाने में लगे हुए हैं.

दौसा : जिले में आए दिन बोरवेल में बच्चों के गिरने की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन लोग अब भी सतर्क नजर नहीं आ रहे हैं. सोमवार को जिले में फिर एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें एक पांच साल का मासूम घर के पास बने बोरवेल में गिर गया. घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने बच्चे को सकुशल बाहर निकालने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार मासूम 300 फीट गहरे बोरवेल में करीब 150 फीट की गहराई पर फंसा हुआ है.

रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा. इस दौरान करीब 50 फीट से अधिक खुदाई हो चुकी है. आर्यन 155 फीट पर फंसा हुआ है. NDRF भी बच्चे को रेस्क्यू करने में जुटी है, लेकिन अभी सफलता नहीं मिली है. NDRF ने एक और रिंग बनाई है, जिसके जरिए बच्चे को निकालने का प्रयास किया जाएगा. इसमें SDRF भी NDRF का सहयोग कर रही है. घटनास्थल पर भाजपा नेता जगमोहन मीणा भी रात भर से डटे हुए हैं. कलेक्टर देवेंद्र कुमार, एएसपी दिनेश अग्रवाल, एसडीएम यशवंत, मीणा, डिप्टी एसपी चारुल गुप्ता भी मौके पर मौजूद हैं. तीन LNT और सात जेसीबी मशीनों से खुदाई का काम जारी है.

जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार यादव (ETV Bharat Dausa)

जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि मासूम को सकुशल बाहर निकालने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. जिले के पापड़दा इलाके में स्थित काली खाड़ गांव की ढाणी डांगडा में पांच वर्षीय मासूम आर्यन मीना (5) पुत्र जगदीश मीना खेलते समय घर के पास स्थित खुले बोरवेल में गिर गया. बच्चे के बोरवेल में गिरने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. प्रशासनिक अधिकारियों को भी तुरंत सूचित किया गया. सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार यादव, जिला परिषद सीईओ, नांगल राजावतान डीएसपी चारुल गुप्ता, एसडीएम यशवंत मीना, थाना प्रभारी मालीराम, दौसा विधायक डीसी बैरवा सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे.

इसे भी पढ़ें- जमीन से 20 फीट नीचे जिंदगी की जंग, दौसा में बोरवेल में गिरी 2 साल की मासूम, 16 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी - Girl fell in borewell

बोरवेल से बच्चे की आवाज सुनाई दे रही है : मासूम के परिजन लगातार बच्चे को आवाज दे रहे हैं ताकि वह घबराए नहीं. अपने परिजनों की आवाज सुनकर बच्चा जवाब भी दे रहा है. प्रशासन ने बोरवेल में ऑक्सीजन की नली डाली है ताकि बच्चे को सांस लेने में तकलीफ न हो.

पांच भाई-बहनों में सबसे छोटा है आर्यन : परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार जगदीश मीना के चार बेटे और एक बेटी हैं. इनमें आर्यन सबसे छोटा बेटा है. घटना के बाद मासूम के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. आसपास की महिलाएं और ग्रामीण परिजनों को ढांढस बंधाने में लगे हुए हैं.

Last Updated : Dec 9, 2024, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.