नालंदा : बिहार के नालंदा में 5 नाबालिग छात्राएं लापता हैं. दीपनगर थाना क्षेत्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय का है जहां ये छात्राएं शनिवार की दोपहर से गायब हैं. सभी छात्राएं क्लासमेट हैं और 8वीं कक्षा की स्टूडेंट हैं. काफी देर तक जब बच्चियां घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. नहीं मिलने पर दीपनगर थाने में अभिभावकों ने लड़कियों के लापता होने की सूचना दी.
नालंदा में 5 छात्राएं लापता : इस मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. उससे लापता लड़कियों के बारे में पूछताछ की जा रही है. उसकी निशानदेही पर छापेमारी भी पुलिस चला रही है. यही नहीं पुलिस ने उनके आने जाने वाले रास्ते पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी तलाश रही है. इसमें पुलिस को कामयाबी भी मिली है. सीसीटीवी कैमरे में 3 छात्राएं सड़क की तरफ जाती हुई दिख रही हैं.
'हाथ पर ब्लेड से लिखा था लड़कियों ने नाम' : परिजन इस घटना के बाद किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत हैं. पूरे गांव में सन्ना है. वहीं दो छात्राएं रविवार को लापता हुईं. दोनों घर से मंदिर जाने के लिए निकली थीं, लेकिन घर वापस नहीं लौटी. सभी लड़कियों की उम्र 13 से 15 वर्ष के बीच है. बच्चियों के स्कूल के प्रिंसिपलने बताया कि 8वीं कक्षा की छात्रा की हाथ में ब्लेड से कुछ लिखा हुआ था. जब जांच की गई तो तीन अन्य छात्राओं के हाथ में अंग्रेजी के अक्षर ब्लेड से लिखे गये थे.
बरामदगी के लिए छापेमारी जारी : यह देखकर अभिभावकों को स्कूल में बुलाया गया. परिजनों ने स्कूल में बच्चियो को फटकार लगाई. स्कूल का समय खत्म होने पर तीनों छात्राएं घर नहीं पहुंचीं. गांव के मुखिया ने पुलिस को फोन कर बताया कि 3 छात्राएं लापता हो गईं हैं. जिसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और मामले की छानबीन में जुटी हुई है. हिरासत में लिए गए लड़के ने पुलिस को बताया कि तीनों लड़कियों को लेकर एक लड़का कहीं गया है. उसकी निशानदेही पर कार्रवाई चल रही है.
''सीसीटीवी में 3 बच्चियों को सड़क की ओर जाते देखा गया है. एक किशोर को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ के दौरान उसने कहा कि एक लड़का तीनों को अपने साथ ले गया.''- नारद मुनि, थानाध्यक्ष, दीपनगर
ये भी पढ़ें-