सिरमौर: जिला सिरमौर में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में चरस व चिट्टे के साथ कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 2 लाख रुपये कैश बरामद किया है. दोनों ही मामलों में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक पहला मामला पांवटा साहिब का है. यहां जिला पुलिस की डिटेक्शन सेल की टीम ने 3 लोगों आशीष कुमार, विपिन बासु व मनजीत सिंह के कब्जे से 2.820 किलोग्राम मादक पदार्थ चरस और दो लाख रुपये बरामद किए हैं.
इस पर पुलिस थाना पांवटा साहिब में उपरोक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
नशा तस्करी का दूसरा मामला पुलिस थाना कालाअंब का है. यहां भी पुलिस की एएचटीयू महिला पुलिस थाना की टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर नजदीक काली मंदिर कट्टाघाट सैनवाला के पास एक बिना नंबर की स्कूटी पर सवार युवक व युवती को चिट्टे के साथ दबोचा है.
इस दौरान आरोपी अनुज शर्मा निवासी नाहन और युवती प्रीति निवासी नाहन के कब्जे से 7.1 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ. दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना कालाअंब में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है. दोनों मामलों की जानकारी एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने की है.
ये भी पढ़ें: शिमला में साइबर ठगों ने एक महिला टीचर को बनाया शिकार, खाते से उड़ाए ₹1.82 लाख