हल्द्वानी: 18 कुमाऊं रेजीमेंट के 49वें स्थापना दिवस के मौके पर आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिजनों ने धूमधाम के साथ स्थापना दिवस मनाया. इसी बीच रंगारंग कार्यक्रम भी हुए. 18 कुमाऊं रेजीमेंट के भूतपूर्व सैनिकों ने 18 कुमाऊं रेजीमेंट के सभी साथियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी और डीजे की धुन पर जमकर डांस किया.
1 जनवरी 1976 को 18 कुमाऊं रेजीमेंट की हुई थी स्थापना: 18 कुमाऊं रेजीमेंट के 49वें स्थापना दिवस के मौके पर भूतपूर्व सैनिकों ने इस मौके पर सेना में बिताए अपने कार्यकाल को याद किया. भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष तारा दत्त जोशी ने बताया कि 1 जनवरी 1976 को भारतीय फौज में 18 कुमाऊं रेजीमेंट की स्थापना की गई थी. इसे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 49वें स्थापना दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना में 18 कुमाऊं रेजीमेंट का इतिहास काफी गौरवशाली रहा है.
13 सदस्यों ने सुंदरढूंगा घाटी की दुर्गाकोट चोटी को किया था फतह: बता दें कि कुमाऊं रेजीमेंट के 13 सदस्यों ने सुंदरढूंगा घाटी की दुर्गाकोट चोटी को फतह किया था. यह चोटी 5800 मीटर ऊंची है. सेना की किसी भी टुकड़ी ने पहली बार यहां चढ़ाई करने में सफलता पाई थी. कुमाऊं रेजीमेंट के पर्वतारोही दल ने विपरीत परिस्थितियों का डटकर सामना करते हुए इस चोटी पर चढ़ाई की. इस मौके पर गौरवशाली वीरांगनाओं को सम्मानित भी किया गया.
ये भी पढ़ें-