ETV Bharat / state

जयपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में दो दिन तक नहीं आएगा पानी, जानिए वजह - water supply department

Bisalpur Dudu Drinking Water, जयपुर के ग्रामीण क्षेत्रों के कई गांवों में मंगलवार रात 11:30 बजे से 48 घंटे तक पानी नहीं आएगा. बीसलपुर दूदू पेयजल परियोजना ट्रांसमिशन पाइप लाइन में मरम्मत कार्यों के चलते जलदाय विभाग की ओर से शटडाउन किया जाएगा.

Shutdown by water supply department
Shutdown by water supply department
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 18, 2024, 7:16 PM IST

Updated : Mar 19, 2024, 9:18 AM IST

जयपुर. बीसलपुर दूदू पेयजल परियोजना ट्रांसमिशन पाइप लाइन में मरम्मत कार्यों के लिए जलदाय विभाग की ओर से 48 घंटे का शटडाउन किया जाएगा. इसके चलते जयपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों और कई कस्बों में 2 दिन तक बीसलपुर का पानी नहीं पहुंचेगा.

अतिरिक्त मुख्य अभियंता अमिताभ शर्मा ने सोमवार को बताया कि बीसलपुर दूदू पेयजल परियोजना ट्रांसमिशन मेन प्रथम के मोर, मालपुरा, पचेवर, दूदू, नरेना एवं सांभर पम्प हाउस से जुड़े 539 गांव और 5 कस्बों की 117.50 किलोमीटर लम्बाई की ट्रांसमिशन मेन पाइप लाइन की मरम्मत और संधारण का कार्य किया जाएगा. इनमें मालपुरा, फुलेरा, सांभर, किशनगढ़ रेनवाल एवं जोबनेर शामिल हैं. इसके लिए दो दिन यानी 19 मार्च की रात 11:30 से 21 मार्च की रात 11:30 तक 48 घंटे का शटडाउन किया जाएगा.

पढ़ें. बारां से बीसलपुर तक पांच नदियों को जोड़ता हुआ पहुंचेगा पानी, इस साल शुरू होगा दो बैराज का निर्माण

अमिताभ शर्मा ने बताया कि मरम्मत कामों के चलते संबंधित क्षेत्र में पेयजल सप्लाई पूर्ण रूप बाधित रहेगी. उन्होंने बताया कि मोर एवं मालपुरा पम्प हाउस से लाभान्वित 134 गांव एवं मालपुरा कस्बे में पेयजल सप्लाई 19 मार्च को रात 11:30 बजे से 21 मार्च रात 11:30 बजे तक बाधित रहेगी. इसी तरह पचेवर, दूदू पम्प हाउस से लाभान्वित 150 गांवों की पेयजल सप्लाई 19 मार्च रात 11:30 बजे से 22 मार्च दोपहर 11:30 बजे तक बाधित रहेगी.

अतिरिक्त मुख्य अभियंता अमिताभ शर्मा ने बताया कि नरेना एवं सांभर पम्प हाउस से लामान्वित 255 गांव तथा फुलेरा, सांभर, किशनगढ़ रेनवाल एवं जोबनेर कस्बों में 19 मार्च रात 11:30 बजे से 22 मार्च रात 11:30 बजे तक पूर्ण रूप से बाधित रहेगी.

जयपुर. बीसलपुर दूदू पेयजल परियोजना ट्रांसमिशन पाइप लाइन में मरम्मत कार्यों के लिए जलदाय विभाग की ओर से 48 घंटे का शटडाउन किया जाएगा. इसके चलते जयपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों और कई कस्बों में 2 दिन तक बीसलपुर का पानी नहीं पहुंचेगा.

अतिरिक्त मुख्य अभियंता अमिताभ शर्मा ने सोमवार को बताया कि बीसलपुर दूदू पेयजल परियोजना ट्रांसमिशन मेन प्रथम के मोर, मालपुरा, पचेवर, दूदू, नरेना एवं सांभर पम्प हाउस से जुड़े 539 गांव और 5 कस्बों की 117.50 किलोमीटर लम्बाई की ट्रांसमिशन मेन पाइप लाइन की मरम्मत और संधारण का कार्य किया जाएगा. इनमें मालपुरा, फुलेरा, सांभर, किशनगढ़ रेनवाल एवं जोबनेर शामिल हैं. इसके लिए दो दिन यानी 19 मार्च की रात 11:30 से 21 मार्च की रात 11:30 तक 48 घंटे का शटडाउन किया जाएगा.

पढ़ें. बारां से बीसलपुर तक पांच नदियों को जोड़ता हुआ पहुंचेगा पानी, इस साल शुरू होगा दो बैराज का निर्माण

अमिताभ शर्मा ने बताया कि मरम्मत कामों के चलते संबंधित क्षेत्र में पेयजल सप्लाई पूर्ण रूप बाधित रहेगी. उन्होंने बताया कि मोर एवं मालपुरा पम्प हाउस से लाभान्वित 134 गांव एवं मालपुरा कस्बे में पेयजल सप्लाई 19 मार्च को रात 11:30 बजे से 21 मार्च रात 11:30 बजे तक बाधित रहेगी. इसी तरह पचेवर, दूदू पम्प हाउस से लाभान्वित 150 गांवों की पेयजल सप्लाई 19 मार्च रात 11:30 बजे से 22 मार्च दोपहर 11:30 बजे तक बाधित रहेगी.

अतिरिक्त मुख्य अभियंता अमिताभ शर्मा ने बताया कि नरेना एवं सांभर पम्प हाउस से लामान्वित 255 गांव तथा फुलेरा, सांभर, किशनगढ़ रेनवाल एवं जोबनेर कस्बों में 19 मार्च रात 11:30 बजे से 22 मार्च रात 11:30 बजे तक पूर्ण रूप से बाधित रहेगी.

Last Updated : Mar 19, 2024, 9:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.