मंडी: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी की नाचन विधानसभा के पूर्व विधायक और पूर्व सीपीएस टेक चंद डोगरा का आज सुबह निधन हो गया. उनका कुछ दिनों से मेडिकल कॉलेज नेरचौक में उपचार चल रहा था. आज जब अस्पताल से उन्हें घर पहुंचाया गया तो उनका निधन हो गया. टेक चंद डोगरा 77 वर्ष के थे. टेक चंद डोगरा चार बार के विधायक भी रह चुके थे. उनके निधन से प्रदेश में शोक की लहर है.
पूर्व सीपीएस टेक चंद डोगरा ने 77 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली. वे चार बार विधायक और एक बार सीपीएस भी रह चुके हैं. नाचन विधानसभा क्षेत्र से टेकचंद डोगरा 4 बार विधायक रहे हैं. साल 1985 में वो वे सबसे पहले कांग्रेस की टिकट पर विधायक बने थे. इसके बाद साल 1993 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीता था. वहीं, 1998 और 2003 में कांग्रेस की टिकट पर उन्होंने विधानसभा चुनाव जीता था. उनके निधन पर पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने शोक जताया है.
डोगरा मिल्क फेडरेशन के चेयरमैन और एससी/एसटी विकास निगम के चेयरमैन भी रहे हैं. डोगरा पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत राजा वीरभद्र सिंह के कट्टर समर्थक थे और उन्हें मंडी जिला में वीरभद्र सिंह का हनुमान कहा जाता था. डोगरा सुंदरनगर जिला में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष भी रहे और कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष भी रहे.
डोगरा के निधन पर मंडी प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर, रंगीला राम राव, प्रकाश चौधरी, चेतराम ठाकुर, सोहन लाल ठाकुर, ब्रह्मदास चौहान सहित अन्य नेताओं ने डोगरा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है.
ये भी पढ़ें: प्रतिभा सिंह को अब रेस्ट करना चाहिए, युवाओं को मौका दें- कंगना रनौत