अलवर. साइबर ठगी के लिए देशभर में बदनाम मेवात इलाके में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. तिजारा इलाके में पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ठगी करने वाला गिरोह के बदमाश सोशल मीडिया पर पुराने सिक्के दिखाकर लोगों को अपने जाल में फंसाते थे. पकड़े गए गिरोह के बदमाश देश के 12 राज्यों में ऑनलाइन ठगी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस ठगों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है.
तिजारा पुलिस को शिकायत मिली कि साइबर अपराध में शामिल कुछ लोग सोशल मीडिया पर लोगों को पुराने सिक्के दिखाकर ठगी कर रहे हैं. पुलिस ने इस अपराध में शामिल लोगों के बारे मे पुख्ता जानकारी जुटाई. पुलिस ने दबिश देकर साहून उम्र 24 साल निवासी तिजारा, इमरान उम्र 21 साल निवासी तिजारा, राहुल उम्र 24 साल और जुबेर उम्र 35 साल को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें: पुराने सिक्के व रुपये बेचने का झांसा देकर करते थे ठगी, दो गिरफ्तार और दो हुए फरार - Cyber Crime
भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठ मैत्रेयी ने बताया कि तिजारा एरिया में टटलूबाजों द्वारा साइबर ठगी करने की शिकायत मिल रही थी. इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. इस दौरान पता चला कि साइबर ठगी करने वाले लोग से फेसबुक पर पुराने सिक्के दिखाकर उसके बदले लाखों रुपए ठग रहे हैं. इसके अलावा ठग गिरोह नटराज पेंसिल की पैकिंग का काम दिलाने का झांसा देकर फ्रॉड करते हैं. इस पर पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है. पूछताछ में पता लगा है कि गिरोह अब तक हजारों लोगों से करोड़ों रुपए ठग चुके हैं. देश के कई राज्यों में इनका नेटवर्क फैला हुआ है. उनके खिलाफ अलग-अलग शहरों में एफआईआर दर्ज है. पुलिस इनका पुराना रिकॉर्ड खंगाल रही है. पुलिस जल्दी इस मामले में कुछ और लोगों की भी गिरफ्तारी कर सकती है.