ETV Bharat / state

शेखपुरा में देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की बना रहे थे योजना - शेखपुरा में हथियार की तस्करी

Criminals Arrested In Shiekhpura: शेखपुरा में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए चार देसी कट्टा के साथ बड़ी संख्या में जिंदा कारतूस बरामद किया है. साथ ही चार अपराधियों को भी दबोचा गया है.

शेखपुरा में देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की बना रहे थे योजना
शेखपुरा में देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की बना रहे थे योजना
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 4, 2024, 4:51 PM IST

शेखपुरा: गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जंगीपुर गांव के समीप चार लोगों को चार देसी कट्टा और बड़ी मात्रा में जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इसकी जानकारी एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी.

शेखपुरा से कट्टा और कारतूस बरामद: चुनाव से पहले इस बड़ी कार्रवाई को काफी अहम माना जा रहा है. इस छापेमारी का नेतृत्व बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार के द्वारा किया गया. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हथियार की डील होने वाली है. इसके बाद बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया.

"इस टीम ने बरबीघा मेहुस मुख्य सड़क मार्ग के जंगीपुर गांव के मोड़ के समीप जांच अभियान चलाया, जहां चार लोगों को एक झोला लेकर आते देखा गया. पुलिस को देखकर चारों भागने लगे. इसके बाद उन्हें खदेड़ कर पकड़ा गया पड़ा."- वैभव कुमार, बरबीघा थाना अध्यक्ष

अप्रिय घटना को अंजाम देने के फिराक में थे: थाना अध्यक्ष ने आगे बताया कि अपराधियों की जांच के क्रम में उनके पास से चार देसी कट्टा, .350 एमएम की तीन पैकेट में डेढ़ सौ जिंदा कारतूस बरामद किया गया. यह सभी अपराधी अंतर जिला गिरोह के सदस्य थे और लोकसभा चुनाव को लेकर कोई अप्रिय घटना को अंजाम देने की कोशिश में जुटे हुए थे लेकिन पुलिस ने समय रहते धर दबोचा.

चार लोगों को किया गया गिरफ्तार: इस मामले में एक आरोपी आर्म्स एक्ट के मामले में पहले भी जेल जा चुका है. पुलिस इनके आपराधिक इतिहास का पता लगाने में जुटी हुई है. साथ ही गोलियां और हथियार कहां बेचने वाले थे इसकी भी जानकारी को लेकर जांच कर रही है. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

एक अपराधी पर पहले भी आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज: गिरफ्तार लोगों में नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत इशुआ गांव के रहने वाले अनिल चौहान और मुरारी चौहान को पकड़ा गया है, जबकि पटना जिले के सालिमपुर थाना क्षेत्र चकछितू गांव के सोनू कुमार और अजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में गिरफ्तार अनिल चौहान के ऊपर पहले भी आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है और इस मामले में वह जेल जा चुका है.

इन चीजों की हुऊ बरामदगी: इस दौरान चारों के पास से तीन एंड्रॉयड फोन और 10700 रुपये भी बरामद किया गया है. इस छापेमारी अभियान में बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार, मिशन थाना अध्यक्ष बालमुकुंद राय, शंकर कुमार के साथ अन्य पुलिस बल मौजूद रहे.

पढ़ें- मोतिहारी में हत्या की साजिश नाकाम, पुलिस ने 4 अपराधी को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

शेखपुरा: गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जंगीपुर गांव के समीप चार लोगों को चार देसी कट्टा और बड़ी मात्रा में जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इसकी जानकारी एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी.

शेखपुरा से कट्टा और कारतूस बरामद: चुनाव से पहले इस बड़ी कार्रवाई को काफी अहम माना जा रहा है. इस छापेमारी का नेतृत्व बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार के द्वारा किया गया. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हथियार की डील होने वाली है. इसके बाद बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया.

"इस टीम ने बरबीघा मेहुस मुख्य सड़क मार्ग के जंगीपुर गांव के मोड़ के समीप जांच अभियान चलाया, जहां चार लोगों को एक झोला लेकर आते देखा गया. पुलिस को देखकर चारों भागने लगे. इसके बाद उन्हें खदेड़ कर पकड़ा गया पड़ा."- वैभव कुमार, बरबीघा थाना अध्यक्ष

अप्रिय घटना को अंजाम देने के फिराक में थे: थाना अध्यक्ष ने आगे बताया कि अपराधियों की जांच के क्रम में उनके पास से चार देसी कट्टा, .350 एमएम की तीन पैकेट में डेढ़ सौ जिंदा कारतूस बरामद किया गया. यह सभी अपराधी अंतर जिला गिरोह के सदस्य थे और लोकसभा चुनाव को लेकर कोई अप्रिय घटना को अंजाम देने की कोशिश में जुटे हुए थे लेकिन पुलिस ने समय रहते धर दबोचा.

चार लोगों को किया गया गिरफ्तार: इस मामले में एक आरोपी आर्म्स एक्ट के मामले में पहले भी जेल जा चुका है. पुलिस इनके आपराधिक इतिहास का पता लगाने में जुटी हुई है. साथ ही गोलियां और हथियार कहां बेचने वाले थे इसकी भी जानकारी को लेकर जांच कर रही है. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

एक अपराधी पर पहले भी आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज: गिरफ्तार लोगों में नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत इशुआ गांव के रहने वाले अनिल चौहान और मुरारी चौहान को पकड़ा गया है, जबकि पटना जिले के सालिमपुर थाना क्षेत्र चकछितू गांव के सोनू कुमार और अजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में गिरफ्तार अनिल चौहान के ऊपर पहले भी आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है और इस मामले में वह जेल जा चुका है.

इन चीजों की हुऊ बरामदगी: इस दौरान चारों के पास से तीन एंड्रॉयड फोन और 10700 रुपये भी बरामद किया गया है. इस छापेमारी अभियान में बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार, मिशन थाना अध्यक्ष बालमुकुंद राय, शंकर कुमार के साथ अन्य पुलिस बल मौजूद रहे.

पढ़ें- मोतिहारी में हत्या की साजिश नाकाम, पुलिस ने 4 अपराधी को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.