ETV Bharat / state

रंजिश के बाद बदला लेने के लिए दोस्त ने की युवक पर फायरिंग, 4 गिरफ्तार

सीकर में आपसी कहासुनी के बाद युवक पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

युवक पर फायरिंग
युवक पर फायरिंग (ETV Bharat Sikar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 2 hours ago

Updated : 2 hours ago

सीकर : एक सप्ताह पहले जाजोद थाना क्षेत्र ढाल्यावास में एक युवक पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से तीन देसी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. आरोपी इंदौर के आगे किसी गांव से तीन पिस्टल व कारतूस लेकर आए थे।

एसपी भुवण भूषण यादव ने बताया कि 22 नवंबर को दोपहर 1.10 बजे सूचना मिली कि बस स्टैंड ढाल्यावास पर फायरिंग हुई है. मामले में रामावतार जाट पुत्र बीरबल निवासी श्योपुर के पैर पर गोली लगी है. सूचना पर टीम मौके पर पहुंची, जहां रामावतार घायल अवस्था में मिला. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि यह बालाजी किराना स्टोर बस स्टैंड पर खड़ा था. इसी दौरान दो बाइक पर चार लोग आकर उसके पास रुके. उन्हें देखकर रामावतार जाट किराणा की दुकान के अंदर घुस गया. पीड़ित ने बताया कि प्रकाश सैनी ने उस पर फायरिंग कर दी. एक गोली पीड़ित के घुटने पर लगी व एक गोली किराना स्टोर में रखे डीप फ्रीज पर लगी. प्रकाश के साथ श्रीराम बिजारणियां निवासी खेड़ी सहित दो अन्य युवक साथ थे. पीड़ित ने गोली लगने के बाद भी उन्हें पकड़ने की कोशिश की. बदमाशों में प्रकाश सैनी और श्रीराम को पीड़ित पहचानता है. इसके बाद पीड़ित हेयर ड्रेसर की दुकान में घुस गया और शटर नीचे कर लिया.

पढ़ें. राजस्थान के बाड़मेर में युवक पर दिनदहाड़े फायरिंग, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

दो आरोपियों के खिलाफ दर्ज हैं मामले : पुलिस ने चार आरोपियों श्रीराम 19 वर्ष पुत्र जगदीश जाट निवासी खेड़ी चारण, प्रकाश कुमार सैनी 22 वर्ष पुत्र गंगाराम सैनी निवासी आरा स्टैंड ढाल्यावास, राहुल 23 वर्ष पुत्र अर्जुन लाल बलाई और कमलेश बिजारणियां 19 वर्ष पुत्र जगदीश निवासी खेड़ी चारण को गिरफ्तार किया है. चारों ही आरोपी जाजोद थाना इलाके के रहने वाले हैं. आरोपी श्रीराम पर पूर्व में एक और प्रकाश पर पूर्व में दो मामले दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन देसी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. आरोपी इंदौर के पास के किसी गांव से तीन पिस्टल व कारतूस लेकर आए थे.

पहले गहरे मित्र थे, बाद में हुई अदावत : थानाधिकारी रामसिंह ने बताया कि प्रकाश सैनी रामावतार जाट पहले साथ-साथ रहते थे और दोनों में दोस्ती थी. श्रीमाधोपुर थाना में मारपीट के मामले में प्रकाश व रामावतार जाट के खिलाफ मामला भी दर्ज हुआ था. बाद में प्रकाश व रामावतार के बीच कहासुनी हो गई और मामला बढ़ने से रंजिश हो गई. प्रकाश व श्रीराम दोनों धर्म भाई बने हुए हैं. ऐसे में प्रकाश सैनी ने रामावतार से बदला लेने के लिए अपने धर्मभाई श्रीराम व अपने दोस्तों के साथ मिलकर रामावतार पर फायरिंग की थी. आरोपियों में श्रीराम व कमलेश बिजारणियां दोनों सगे भाई हैं.

सीकर : एक सप्ताह पहले जाजोद थाना क्षेत्र ढाल्यावास में एक युवक पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से तीन देसी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. आरोपी इंदौर के आगे किसी गांव से तीन पिस्टल व कारतूस लेकर आए थे।

एसपी भुवण भूषण यादव ने बताया कि 22 नवंबर को दोपहर 1.10 बजे सूचना मिली कि बस स्टैंड ढाल्यावास पर फायरिंग हुई है. मामले में रामावतार जाट पुत्र बीरबल निवासी श्योपुर के पैर पर गोली लगी है. सूचना पर टीम मौके पर पहुंची, जहां रामावतार घायल अवस्था में मिला. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि यह बालाजी किराना स्टोर बस स्टैंड पर खड़ा था. इसी दौरान दो बाइक पर चार लोग आकर उसके पास रुके. उन्हें देखकर रामावतार जाट किराणा की दुकान के अंदर घुस गया. पीड़ित ने बताया कि प्रकाश सैनी ने उस पर फायरिंग कर दी. एक गोली पीड़ित के घुटने पर लगी व एक गोली किराना स्टोर में रखे डीप फ्रीज पर लगी. प्रकाश के साथ श्रीराम बिजारणियां निवासी खेड़ी सहित दो अन्य युवक साथ थे. पीड़ित ने गोली लगने के बाद भी उन्हें पकड़ने की कोशिश की. बदमाशों में प्रकाश सैनी और श्रीराम को पीड़ित पहचानता है. इसके बाद पीड़ित हेयर ड्रेसर की दुकान में घुस गया और शटर नीचे कर लिया.

पढ़ें. राजस्थान के बाड़मेर में युवक पर दिनदहाड़े फायरिंग, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

दो आरोपियों के खिलाफ दर्ज हैं मामले : पुलिस ने चार आरोपियों श्रीराम 19 वर्ष पुत्र जगदीश जाट निवासी खेड़ी चारण, प्रकाश कुमार सैनी 22 वर्ष पुत्र गंगाराम सैनी निवासी आरा स्टैंड ढाल्यावास, राहुल 23 वर्ष पुत्र अर्जुन लाल बलाई और कमलेश बिजारणियां 19 वर्ष पुत्र जगदीश निवासी खेड़ी चारण को गिरफ्तार किया है. चारों ही आरोपी जाजोद थाना इलाके के रहने वाले हैं. आरोपी श्रीराम पर पूर्व में एक और प्रकाश पर पूर्व में दो मामले दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन देसी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. आरोपी इंदौर के पास के किसी गांव से तीन पिस्टल व कारतूस लेकर आए थे.

पहले गहरे मित्र थे, बाद में हुई अदावत : थानाधिकारी रामसिंह ने बताया कि प्रकाश सैनी रामावतार जाट पहले साथ-साथ रहते थे और दोनों में दोस्ती थी. श्रीमाधोपुर थाना में मारपीट के मामले में प्रकाश व रामावतार जाट के खिलाफ मामला भी दर्ज हुआ था. बाद में प्रकाश व रामावतार के बीच कहासुनी हो गई और मामला बढ़ने से रंजिश हो गई. प्रकाश व श्रीराम दोनों धर्म भाई बने हुए हैं. ऐसे में प्रकाश सैनी ने रामावतार से बदला लेने के लिए अपने धर्मभाई श्रीराम व अपने दोस्तों के साथ मिलकर रामावतार पर फायरिंग की थी. आरोपियों में श्रीराम व कमलेश बिजारणियां दोनों सगे भाई हैं.

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.