पश्चिम चंपारण (बेतिया) : बिहार के बेतिया एसपी शौर्य सुमन की कार्रवाई के बाद थानाध्यक्षों में हड़कंप मच गया है. आठ दिनों के अंदर तीन थानाध्यक्ष को बेतिया एसपी ने निलंबित किया है. सभी पर विभागीय कार्रवाई करते हुए उन्हें बेतिया पुलिस मुख्यालय पुलिस केंद्र में भेज दिया गया है.
केस नं. 1 : बेतिया एसपी शौर्य सुमन ने 26 नवंबर 2024 को इनरवा थानाध्यक्ष बसंत कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. उन्हें बेतिया मुख्यालय पुलिस केंद्र भेज दिया.
क्या था आरोप ? : इनरवा थानाध्यक्ष बसंत कुमार के ऊपर अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त करने के पश्चात अवैध तरीके से छोड़ देने का आरोप था. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के जांच उपरांत थानाध्यक्ष की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी. जिसके बाद बेतिया एसपी ने यह कार्रवाई की.
प्रेस-विज्ञप्ति
— Bettiah Police (@Bettiah_Police) November 26, 2024
बेतिया पुलिस ,
दिनांक-26.11.2024
*******@bihar_police pic.twitter.com/jOdRk3VlB9
केस नं. 2 : दूसरा मामला भंगहा थाने का है. जहां पुलिस अवर निरीक्षक (भंगहा थानाध्यक्ष) राहुल प्रसाद मांझी को 3 दिसंबर से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. निलंबन की अवधि में राहुल मांझी को बेतिया मुख्यालय पुलिस केंद्र भेजा गया है.
क्या था आरोप ? : राहुल प्रसाद मांझी को अवैध पशु तस्करों के साथ सांठ-गांठ तथा थानाध्यक्ष का आचरण एवं कार्यशैली संदिग्ध पाने का मामला सामने आया. इसकी जब जांच की गई तो वह सत्य पाया गया. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए भंगहा थानाध्यक्ष राहुल प्रसाद मांझी को सस्पेंड कर दिया गया.
केस नं. 3 : वहीं, तीसरा मामला सिरसिया थाने से जुड़ा है. जहां सिरसिया थानाध्यक्ष मदन कुमार मांझी को 3 दिसंबर को निलंबित कर दिया गया. सिरसिया थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए निलंबन की अवधि तक उनको मुख्यालय पुलिस केंद्र किया गया है.
क्या था आरोप ? : सिरसिया थाना में कांड संख्या 80/24 दर्ज किया गया था. कांड को प्रतिवेदित हुए करीब 60 दिन हो जाने के बावजूद थानाध्यक्ष सिरसिया(अनुसंधानकर्ता) के द्वारा ना ही शव का पहचान कराया गया और ना ही कांड के अभियुक्त का पता लगाने का कोई प्रयास किया गया.
''मदन कुमार मांझी द्वारा गंभीर प्रकृति के कांड उद्भेदन में तत्परता पूर्वक कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने कर्तव्य के प्रति उदासीनता दिखाई और घोर लापरवाही की. इससे मनमानेपन दिखता है. इसके बाद कार्रवाई करते हुए मदन कुमार मांझी को सस्पेंड किया गया.''- शौर्य सुमन, एसपी, बेतिया
प्रेस-विज्ञप्ति
— Bettiah Police (@Bettiah_Police) December 3, 2024
बेतिया पुलिस ,
दिनांक-03.12.2024
*******@bihar_police pic.twitter.com/kythERbulQ
बेतिया एसपी का सख्त निर्देश : बता दें कि बेतिया एसपी शौर्य सुमन द्वारा साफ निर्देश दे दिया है कि अगर किसी भी थानाध्यक्ष के द्वारा किसी प्रकार की लापरवाही की गई या किसी भी मामले में उनकी संलिप्तता पाई गई तो उनको किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. उनको निलंबित करते हुए उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें :-
'अवैध नर्सिंग होम और फेक डॉक्टर सिंडिकेट करूंगा खत्म'- बोले, बेतिया SP
बेतिया में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान, SP रात में खुद सड़क पर उतरे