अनूपगढ़ : घर में घुसकर धारधार हथियार से जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को बुधवार को अनूपगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. करीब तीन महीने पहले आरोपियों ने परिवादी के घर में घुसकर जानलेवा हमला किया था.
एएसआई पदम सिंह ने बताया कि 25 मई को बलकार सिंह ने करीब आधा दर्जन लोगों पर जानलेवा करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था. मुकदमे में बलकार सिंह ने बताया था वह अनूपगढ़ के नजदीक चक 6 MSR गांव में खेत में बनी ढाणी में निवास करता है. खेत में सिंचाई के पानी के विवाद को लेकर कश्मीर सिंह और सुखदेव सिंह सहित कई लोगों ने ढाणी में घुसकर जानलेवा हमला किया था. आरोपियों ने ढाणी में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था.
इसे भी पढ़ें : स्कूल से घर जा रहे दो शिक्षकों पर जानलेवा हमला, जमीन विवाद का था मामला - Deadly attack on two teachers
परिवादी बलकार सिंह ने बताया था कि उसके खेत के आगे काफी पुराना सिंचाई पानी का खाला (नाला) बना हुआ है. 25 मई को खेत के पड़ोसी कश्मीर सिंह ने कुछ लोगों को बुलाकर उनके खेत से अवैध खाला (नाला) निकालना शुरू कर दिया. जब बलकार सिंह ने कश्मीर को ऐसा करने से रोका तो कई लोगों ने उसकी ढाणी में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में बलकार सिंह और उसकी पत्नी को गंभीर चोटें आई है. कई दिनों तक अस्पताल में उनका इलाज चला. इस मामले में पुलिस ने बलकार सिंह की रिपोर्ट पर आधा दर्जन लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पदम सिंह ने बताया कि इस मामले में तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. वहीं, बुधवार को तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनो आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.