ETV Bharat / state

मारपीट कर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बाजार में निकाला जुलूस - 3 loot accused arrested

जयपुर की भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों पर मारपीट कर लूट करने की वारदातों का आरोप है. पुलिस ने आमजन को संदेश देने के लिए तीनों का बाजार में जुलूस भी निकाला.

3 loot accused arrested
लूट की वारदातों के 3 आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 25, 2024, 10:39 PM IST

जयपुर: राजधानी जयपुर की भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने दहशत फैलाने और मारपीट कर लूट की वारदात करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुरुवार को आरोपी राकेश हाडा, मोहम्मद अकरम और तनवीर सिंह उर्फ तरुण को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बाजार में आरोपियों का जुलूस भी निकाला. आरोपी राकेश हाडा मारपीट और चोरी करने का आदी है, जिसके खिलाफ पहले से करीब चार प्रकरण दर्ज हैं. आरोपियो ने एक राय होकर शराब के ठेके को लूटने की वारदात को भी अंजाम दिया था.

डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा के मुताबिक जयपुर शहर में मारपीट, चोरी और लूट की वारदातों के मध्येनजर रखते हुए एडिशनल डीसीपी नॉर्थ बजरंग सिंह शेखावत के निर्देशन में स्पेशल टीम गठित की गई. 13 जुलाई को पीड़ित उम्मेद सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह अपनी शराब की दुकान पर बैठा हुआ था. उस समय 8 से 10 लड़के आए, जिनके पास पाइप और सरिया थे. जिन्होंने दुकान पर तोड़फोड़ शुरू कर दी.

पढ़ें: दोहरे हत्याकांड में मुख्य आरोपी जयपुर से गिरफ्तार, 38 आपराधिक मामले दर्ज हैं - double murder accused arrested

शराब की दुकान में से करीब 50 हजार रुपए की शराब को तोड़फोड़ करके नष्ट कर गए. गल्ले से 50 से 60 हजार रुपए नगदी लूट ले गए. दुकान के अंदर केमरे की मशीन को भी चोरी कर ले गए. इसके साथ ही दुकान में अन्य इलैक्ट्रानिक सामानों को भी तोड़फोड़ गए. तोड़फोड़ के दौरान शराब दुकान के कर्मचारियों को भी चोट आ गई. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए. पुलिस ने तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपियों को चिन्हित करके गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

पढ़ें: घर में घुसकर महिला के अपहरण का प्रयास, पुलिस ने चार बदमाशों को पकड़कर निकाला जुलूस - Procession of Miscreants in Jaipur

आमजन में पुलिस का विश्वास दिलाने के लिए आरोपियों को मौके पर ले जाकर घटनास्थल की तस्दीक करवाई गई. आरोपियों को सजा दिलाने, अपराध के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए आमजन का विश्वास मजबूत किया गया. आमजन के सामने आरोपियों की पहचान करवा कर संदेश दिया गया कि अगर अपराधियों की ओर से दहशत फैलाई जाए और कोई भी वारदात की जाए, तो इसकी शिकायत जरूर दें. जिससे कानून व्यवस्था मजबूत होगी और अपराधियों में डर बना रहे.

जयपुर: राजधानी जयपुर की भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने दहशत फैलाने और मारपीट कर लूट की वारदात करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुरुवार को आरोपी राकेश हाडा, मोहम्मद अकरम और तनवीर सिंह उर्फ तरुण को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बाजार में आरोपियों का जुलूस भी निकाला. आरोपी राकेश हाडा मारपीट और चोरी करने का आदी है, जिसके खिलाफ पहले से करीब चार प्रकरण दर्ज हैं. आरोपियो ने एक राय होकर शराब के ठेके को लूटने की वारदात को भी अंजाम दिया था.

डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा के मुताबिक जयपुर शहर में मारपीट, चोरी और लूट की वारदातों के मध्येनजर रखते हुए एडिशनल डीसीपी नॉर्थ बजरंग सिंह शेखावत के निर्देशन में स्पेशल टीम गठित की गई. 13 जुलाई को पीड़ित उम्मेद सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह अपनी शराब की दुकान पर बैठा हुआ था. उस समय 8 से 10 लड़के आए, जिनके पास पाइप और सरिया थे. जिन्होंने दुकान पर तोड़फोड़ शुरू कर दी.

पढ़ें: दोहरे हत्याकांड में मुख्य आरोपी जयपुर से गिरफ्तार, 38 आपराधिक मामले दर्ज हैं - double murder accused arrested

शराब की दुकान में से करीब 50 हजार रुपए की शराब को तोड़फोड़ करके नष्ट कर गए. गल्ले से 50 से 60 हजार रुपए नगदी लूट ले गए. दुकान के अंदर केमरे की मशीन को भी चोरी कर ले गए. इसके साथ ही दुकान में अन्य इलैक्ट्रानिक सामानों को भी तोड़फोड़ गए. तोड़फोड़ के दौरान शराब दुकान के कर्मचारियों को भी चोट आ गई. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए. पुलिस ने तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपियों को चिन्हित करके गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

पढ़ें: घर में घुसकर महिला के अपहरण का प्रयास, पुलिस ने चार बदमाशों को पकड़कर निकाला जुलूस - Procession of Miscreants in Jaipur

आमजन में पुलिस का विश्वास दिलाने के लिए आरोपियों को मौके पर ले जाकर घटनास्थल की तस्दीक करवाई गई. आरोपियों को सजा दिलाने, अपराध के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए आमजन का विश्वास मजबूत किया गया. आमजन के सामने आरोपियों की पहचान करवा कर संदेश दिया गया कि अगर अपराधियों की ओर से दहशत फैलाई जाए और कोई भी वारदात की जाए, तो इसकी शिकायत जरूर दें. जिससे कानून व्यवस्था मजबूत होगी और अपराधियों में डर बना रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.