जयपुर: राजधानी जयपुर की भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने दहशत फैलाने और मारपीट कर लूट की वारदात करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुरुवार को आरोपी राकेश हाडा, मोहम्मद अकरम और तनवीर सिंह उर्फ तरुण को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बाजार में आरोपियों का जुलूस भी निकाला. आरोपी राकेश हाडा मारपीट और चोरी करने का आदी है, जिसके खिलाफ पहले से करीब चार प्रकरण दर्ज हैं. आरोपियो ने एक राय होकर शराब के ठेके को लूटने की वारदात को भी अंजाम दिया था.
डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा के मुताबिक जयपुर शहर में मारपीट, चोरी और लूट की वारदातों के मध्येनजर रखते हुए एडिशनल डीसीपी नॉर्थ बजरंग सिंह शेखावत के निर्देशन में स्पेशल टीम गठित की गई. 13 जुलाई को पीड़ित उम्मेद सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह अपनी शराब की दुकान पर बैठा हुआ था. उस समय 8 से 10 लड़के आए, जिनके पास पाइप और सरिया थे. जिन्होंने दुकान पर तोड़फोड़ शुरू कर दी.
शराब की दुकान में से करीब 50 हजार रुपए की शराब को तोड़फोड़ करके नष्ट कर गए. गल्ले से 50 से 60 हजार रुपए नगदी लूट ले गए. दुकान के अंदर केमरे की मशीन को भी चोरी कर ले गए. इसके साथ ही दुकान में अन्य इलैक्ट्रानिक सामानों को भी तोड़फोड़ गए. तोड़फोड़ के दौरान शराब दुकान के कर्मचारियों को भी चोट आ गई. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए. पुलिस ने तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपियों को चिन्हित करके गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
आमजन में पुलिस का विश्वास दिलाने के लिए आरोपियों को मौके पर ले जाकर घटनास्थल की तस्दीक करवाई गई. आरोपियों को सजा दिलाने, अपराध के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए आमजन का विश्वास मजबूत किया गया. आमजन के सामने आरोपियों की पहचान करवा कर संदेश दिया गया कि अगर अपराधियों की ओर से दहशत फैलाई जाए और कोई भी वारदात की जाए, तो इसकी शिकायत जरूर दें. जिससे कानून व्यवस्था मजबूत होगी और अपराधियों में डर बना रहे.