शिमला: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला जारी है. आए दिन रोड एक्सीडेंट में मासूम लोगों की जान जा रही है. ताजा मामले में किन्नौर का है. जहां एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है. एक युवक का शव मौके पर ही बरामद हो गया था. जबकि दूसरे युवक का शव 24 घंटे बाद बरामद हुआ. पुलिस हादसे की जांच कर रही है.
दोनों युवक थे पेशे से वकील
एसपी किन्नौर अभिषेक ने बताया कि दुर्गम जिला किन्नौर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है. दोनों युवक पेशे से वकील थे. दोनों युवक किसी काम के चलते अपनी कार से शिमला से किन्नौर गए हुए थे. सबसे पहले दोनों युवकों के लापता होने की खबर सामने आई, लेकिन बाद में पता चला कि दोनों युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं.
एसपी किन्नौर अभिषेक ने बताया, "दो युवक कार लेकर सांगला से कड़छम की ओर जा रहे थे. इस दौरान घर वापस लौटते समय रुतरंग के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए थे. पुलिस ने एक युवक का शव मौके से बरामद कर लिया था, लेकिन दूसरे युवक का कोई पता नहीं चला पाया. पुलिस ने 24 घंटे के बाद दूसरे युवक का शव भी बरामद कर लिया है."
एसपी किन्नौर ने बताया कि मृतकों की पहचान तेजेंद्र नेगी और साहिल वर्मा के रूप में हुई है. दोनों युवक शिमला में हाईकोर्ट में वकालत करते थे. तेजेंद्र नेगी का शव हादसे के बाद बुधवार सुबह ही मौके से बरामद कर लिया गया था. जबकि साहिल वर्मा लापता था, जिसका शव वीरवार सुबह खाई में पड़ा मिला. पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.