लखनऊः लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रवेश को लेकर न केवल प्रदेश के छात्रों में रुचि दिखाई दे रही है, बल्कि पिछले 3 सालों में अब विदेशी छात्रों का भी लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने का क्रश साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. लखनऊ विश्वविद्यालय में इस शैक्षणिक सत्र में लगभग 1800 विदेशी छात्रों ने प्रवेश की रिकॉर्ड रुचि दिखाई है. जो अब तक लखनऊ विश्वविद्यालय में आए आवेदनों में सबसे अधिक है. विश्वविद्यालय को भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) के माध्यम से 76 देशों से 1768 आवेदन प्राप्त हुए हैं और सेल्फ फाइनेंस कैटेगरी में 50 से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं.
पिछले तीन सालों में तीन गुने हुए आवेदनों की संख्या: लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय को शैक्षणिक सत्र 2023-2024 में 1346 विदेशी छात्रों ने प्रवेश के लिए आवेदन किया था. वहीं शैक्षणिक वर्ष 2022-2023 में 814 आवेदन प्राप्त हुए थे. जबकि शैक्षणिक सत्र 2021-2022 में आवेदनों की संख्या 637 थी.
उन्होंने बताया कि ऐसे में बीते तीन सत्रों में विदेशी छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आए आवेदनों में तीन गुण की बढ़ोतरी देखने को मिली है. उन्होंने बताया कि दुनिया भर के लगभग 76 देशों से आवेदन प्राप्त हुए हैं और छात्रों ने लगभग हर संकाय के पाठ्यक्रमों में अपनी रुचि व्यक्त की है.
वहीं कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने कहा कि हमने अपनी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के ढांचे में वैश्विक शिक्षा प्रदान करने की अपनी प्रणाली विकसित की है. पिछले 3-4 वर्षों के दौरान हमने अपने शैक्षिक स्थिति को वैश्विक संस्थानों के बराबर बदल दिया है. उन्होनें कहा कि विश्वविद्यालय ने लड़कों और लड़कियों के लिए अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय हॉस्टल में विशेष व्यवस्था की है.