बारां. जिले के कस्बा थाना इलाके के एक गांव में रहने वाली करीब 14 वर्षीय आदिवासी किशोरी के साथ जैसलमेर के मोहनगढ़ थाना इलाके में सोमवार को सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला सामने आया है. किशोरी के शव को लेकर जैसलमेर से ठेकेदार के दो कर्मचारी मंगलवार शाम बारां के कस्बा थाना इलाके में उसके गांव पहुंचे.
किशोरी के साथ ज्यादती की जानकारी के बाद लोगों ने साथ आए कर्मचारियों को पकड़ लिया. कस्बा थाना पुलिस ने मृतका के पिता की रिपोर्ट पर तीन लोगों के खिलाफ जीरो नंबर की एफआईआर दर्ज की है और पोस्टमार्टम करा कर किशोरी का शव परिजनों को सौंप दिया है. इसका अनुसंधान जैसलमेर के मोहनगढ़ थाना पुलिस करेगी. सूचना पर बारां से जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी समेत अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं.
इसे भी पढ़ें : पूर्व विधायक मेवाराम जैन को बड़ी राहत, कोर्ट ने स्वीकार की एफआर, मुकदमा खारिज - Big Relief To Former MLA
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी ने बताया कि कस्बा थाना क्षेत्र की एक गांव में रहने वाले मृतका के माता-पिता और बुआ-फूफा जैसलमेर के मोहनगढ़ थाना क्षेत्र में कोयले की खान में ठेकेदार के यहां मजदूरी करते थे. कुछ दिन पहले गांव में शादी-विवाह होने के कारण उसके माता-पिता और बुआ गांव आ गई थी. किशोरी और अन्य बच्चे फूफा के पास ही थे. इस मामले में फूफा की जानकारी पर मृतका के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. कस्बा थाना अधिकारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि मामला दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है.