कोटा. शहर के बूंदी रोड पर बड़गांव स्थित दुकानों व गोदाम में रविवार मध्य रात्रि को आग लग गई. इसके चलते लाखों का नुकसान हुआ है. यह हादसा 11 केवी की लाइन टूट कर गिरने से हुआ है. आनन-फानन में कोटा नगर निगम की दमकल आग बुझाने पहुंची. कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. दरअसल, सबसे पहले हरिओम ट्रेडर्स नाम से संचालित हो रही स्पेयर्स पार्ट्स की दो शॉप में आग लगी थी. इसके बाद आसपास की दुकानों में भी आग पहुंच गई और भीषण रूप ले लिया.
नगर निगम के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि सूचना मिलने पर 12:40 बजे 3 दमकल मौके पर पहुंची. दुकान में अंदर आग लगी हुई थी और शटर लगा हुआ था. ऐसे में शटर को तोड़कर आग बुझाने का क्रम शुरू किया गया. टीम के पहुंचने के पहले ही आसपास की दुकानों में आग पहुंच गई थी. सहायक अग्निशमन अधिकारी अमजद खान ने बताया कि दुकान में स्पेयर्स पार्ट्स होने के चलते काफी नुकसान हुआ है. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है.
इसे भी पढ़ें : परबतसर : ट्रेलर से टक्कर के बाद पिकअप में लगी आग, दो लोग जिंदा जले - Road Accident in Parbatsar
दुकान मालिक धीरेंद्र शर्मा का कहना है कि आग की सूचना उन्हें पड़ोसियों ने दी थी. जिसके बाद वो मौके पर पहुंचे, जहां देखा तो 11 केवी लाइन टूट कर पड़ी हुई थी. उनके स्पेयर पार्ट्स का लाखों रुपए का सामान रखा हुआ था. जिनमें टू व्हीलर का स्पेयर पार्ट्स था. साथ ही पास में सर्विस सेंटर भी संचालित होता है. वहां भी नुकसान हुआ है. उनकी दुकान के पीछे उनका ही गोदाम बना हुआ था, जिसमें भी आग पहुंच गई और वहां भी रखा हुआ पूरा सामान जलकर खाक हो गया है. यह सब जिम्मेदारी बिजली विभाग जेवीवीएनएल की है. उनकी लापरवाही के चलते ही मेरी दुकान में आग लगी है.