फर्रुखाबादः यूपी के फर्रुखाबाद जिले में राजेपुर थाना क्षेत्र में इटावा बरेली हाईवे पर ग्राम जैनापुर के पास खड़े डंपर में रोडवेज बस घुस गई. इससे सवारियों में चीख-पुकार मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा. डॉक्टर ने उपचार के दौरान एक युवती सहाना को मृत घोषित कर दिया. अन्य घायलों का उपचार जारी है.
सहाना की मां नूरजहां ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 3:30 बजे रोडवेज बस के डंपर में घुसने से अफरा तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से सीएचसी राजेपुर भेजा. यहां से करीब छह से अधिक गंभीर सवारियों को जिला अस्पताल लोहिया के लिए रेफर किया गया.
जिला अस्पताल लोहिया में डॉक्टर ने सहाना (19) को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल शशि व राजा को हायर सेंटर रेफर कर दिया. शेष घायलों को अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है. नूरजहां ने बताया कि नोएडा से परिवार के 13 लोग रोडवेज बस से जनपद हरदोई जा रहे थे. इस बीच हादसा हो गया. इसमें बड़ी बेटी का इंतकाल हो गया. परिवार के कई लोग घायल हैं. घटना की सूचना मिलते ही सीएमएस डॉक्टर आलोक प्रियदर्शी व आवास विकास चौकी इंचार्ज अनिल कुमार पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल लोहिया पहुंच गए.
हादसे को लेकर एडीएम सुभाष का कहना है कि हरदोई डिपो की बस थी. सुबह 2.30 बजे के पास डंपर से टक्कर हो गई. इस हादसे में एक की मौत हो गई है. दो लोगों को हायर सेंटर रेफर किया है. छह लोगों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. उनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: पूर्व सपा MLA इरफान सोलंकी को जमानत; सजा पर रोक से हाईकोर्ट का इनकार, सीसामऊ उपचुनाव पर असर नहीं