नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी. ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 के तहत खेली जाएगी. दोनों टीमों के बीच ये सीरीज 26 नवंबर से लेकर 7 जनवरी तक खेली जाने वाली है. भारतीय टीम ये सीरीज ऑस्ट्रेलिया खेलने जाएगी. लेकिन उससे पहले ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स ने भारतीय खिलाड़ियों को लेकर बयान देना शुरू कर दिया है. अब विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया गया है.
बोलैंड ने विराट को लेकर बोली बड़ी बात
अब इस कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड का नाम भी शुमार हो गया है. उन्होंने भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. बोलेंड ने अपने देश के एक मीडियाकर्मी से बात करते हुए कहा है कि, 'विराट कोहली एक बड़ा विकेट है. आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उनका विकेट लेना अच्छा रहेगा और मुझे एक बार फिर मौका मिलेगा उनका विकेट लेने का, मुझे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले काफी मैच खेलने के लिए मिलेगे. जो मुझे काफी मदद करेगा'.
विराट को पहले भी शिकार बना चुके हैं बोलैंड
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बोलैंड ने पिछले साल डब्ल्यूटीसी फाइनल में विराट कोहली को आउट किया था. अब उन्हें एक बार फिर विराट को आउट करने की उम्मीद है. विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी की मजबूत कड़ी माने जाते हैं. ऐसे में उनका क्रीज पर टिके रहना ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कड़ी टक्कर दे सकता है. विराट के नाम 131 मैचों की 191 पारियों में 8848 रन दर्ज हैं. इस दौरान उनके नाम 29 शतक और 30 अर्धशतक दर्ज हैं.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज मैचों का शेड्यूल -
- 22-26 नवंबर, 2024: पर्थ स्टेडियम, पर्थ
- 6-10 दिसंबर, 2024: एडिलेड ओवल, एडिलेड (डी/एन)
- 14-18 दिसंबर, 2024: गाबा, ब्रिस्बेन
- दिसंबर 26-30, 2024: एमसीजी, मेलबर्न
- 3-7 जनवरी, 2025: एससीजी, सिडनी