ETV Bharat / sports

विराट कोहली पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज का बड़ा बयान, कहा- 'मुझे फिर मिलेगा मौका' - Border Gavaskar Trophy

author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 20, 2024, 1:25 PM IST

Scott Boland on Virat Kohli: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया जाएगी. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने विराट कोहली को लेकर बड़ी बात बोली है. पढ़िए पूरी खबर...

Virat Kohli and Scott Boland
विराट कोहली और स्कॉट बोलैंड (ANI PHOTOS)

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी. ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 के तहत खेली जाएगी. दोनों टीमों के बीच ये सीरीज 26 नवंबर से लेकर 7 जनवरी तक खेली जाने वाली है. भारतीय टीम ये सीरीज ऑस्ट्रेलिया खेलने जाएगी. लेकिन उससे पहले ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स ने भारतीय खिलाड़ियों को लेकर बयान देना शुरू कर दिया है. अब विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया गया है.

Virat Kohli
विराट कोहली (ANI PHOTOS)

बोलैंड ने विराट को लेकर बोली बड़ी बात
अब इस कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड का नाम भी शुमार हो गया है. उन्होंने भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. बोलेंड ने अपने देश के एक मीडियाकर्मी से बात करते हुए कहा है कि, 'विराट कोहली एक बड़ा विकेट है. आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उनका विकेट लेना अच्छा रहेगा और मुझे एक बार फिर मौका मिलेगा उनका विकेट लेने का, मुझे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले काफी मैच खेलने के लिए मिलेगे. जो मुझे काफी मदद करेगा'.

Scott Boland
स्कॉट बोलैंड (ANI PHOTOS)

विराट को पहले भी शिकार बना चुके हैं बोलैंड
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बोलैंड ने पिछले साल डब्ल्यूटीसी फाइनल में विराट कोहली को आउट किया था. अब उन्हें एक बार फिर विराट को आउट करने की उम्मीद है. विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी की मजबूत कड़ी माने जाते हैं. ऐसे में उनका क्रीज पर टिके रहना ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कड़ी टक्कर दे सकता है. विराट के नाम 131 मैचों की 191 पारियों में 8848 रन दर्ज हैं. इस दौरान उनके नाम 29 शतक और 30 अर्धशतक दर्ज हैं.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज मैचों का शेड्यूल -

  1. 22-26 नवंबर, 2024: पर्थ स्टेडियम, पर्थ
  2. 6-10 दिसंबर, 2024: एडिलेड ओवल, एडिलेड (डी/एन)
  3. 14-18 दिसंबर, 2024: गाबा, ब्रिस्बेन
  4. दिसंबर 26-30, 2024: एमसीजी, मेलबर्न
  5. 3-7 जनवरी, 2025: एससीजी, सिडनी
ये खबर भी पढ़ें : भारत से 10 वर्षों का हिसाब बराबर करना है: बॉर्डर गावस्कर सीरीज से पहले नाथन लियोन

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी. ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 के तहत खेली जाएगी. दोनों टीमों के बीच ये सीरीज 26 नवंबर से लेकर 7 जनवरी तक खेली जाने वाली है. भारतीय टीम ये सीरीज ऑस्ट्रेलिया खेलने जाएगी. लेकिन उससे पहले ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स ने भारतीय खिलाड़ियों को लेकर बयान देना शुरू कर दिया है. अब विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया गया है.

Virat Kohli
विराट कोहली (ANI PHOTOS)

बोलैंड ने विराट को लेकर बोली बड़ी बात
अब इस कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड का नाम भी शुमार हो गया है. उन्होंने भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. बोलेंड ने अपने देश के एक मीडियाकर्मी से बात करते हुए कहा है कि, 'विराट कोहली एक बड़ा विकेट है. आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उनका विकेट लेना अच्छा रहेगा और मुझे एक बार फिर मौका मिलेगा उनका विकेट लेने का, मुझे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले काफी मैच खेलने के लिए मिलेगे. जो मुझे काफी मदद करेगा'.

Scott Boland
स्कॉट बोलैंड (ANI PHOTOS)

विराट को पहले भी शिकार बना चुके हैं बोलैंड
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बोलैंड ने पिछले साल डब्ल्यूटीसी फाइनल में विराट कोहली को आउट किया था. अब उन्हें एक बार फिर विराट को आउट करने की उम्मीद है. विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी की मजबूत कड़ी माने जाते हैं. ऐसे में उनका क्रीज पर टिके रहना ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कड़ी टक्कर दे सकता है. विराट के नाम 131 मैचों की 191 पारियों में 8848 रन दर्ज हैं. इस दौरान उनके नाम 29 शतक और 30 अर्धशतक दर्ज हैं.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज मैचों का शेड्यूल -

  1. 22-26 नवंबर, 2024: पर्थ स्टेडियम, पर्थ
  2. 6-10 दिसंबर, 2024: एडिलेड ओवल, एडिलेड (डी/एन)
  3. 14-18 दिसंबर, 2024: गाबा, ब्रिस्बेन
  4. दिसंबर 26-30, 2024: एमसीजी, मेलबर्न
  5. 3-7 जनवरी, 2025: एससीजी, सिडनी
ये खबर भी पढ़ें : भारत से 10 वर्षों का हिसाब बराबर करना है: बॉर्डर गावस्कर सीरीज से पहले नाथन लियोन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.