ETV Bharat / sports

एक्सक्लूसिव: 13 साल की उम्र में धमाल मचा रही 'जूनियर पीवी सिंधु', जानिए क्या है उनका भविष्य का प्लान - Tanvi Patri - TANVI PATRI

भारत की युवा शटलर तन्वी पत्री ने बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में अंडर-15 एकल बालिका वर्ग के खिताब पर अपना कब्जा जमाया है. इसके बाद से ही उनके नाम की चर्चा चारों ओर हो रही है. उन्होंने 'ईटीवी भारत' से एक्सक्लूसिव बातचीत की है. पढे़ं पूरी खबर.

तन्वी पत्री
tanvi patri (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 30, 2024, 10:12 PM IST

Updated : Aug 30, 2024, 10:38 PM IST

पुणे : हाल ही में हुए पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को 6 पदक मिले और लेकिन एक भी स्वर्ण पदक नहीं मिला. सबसे बड़ी आबादी वाले भारत में आज भी कई एथलीट भारत को इसमें स्वर्ण पदक दिलाने का सपना देख रहे हैं. ये एथलीट ओलंपिक की तैयारी कर रहे हैं. इस बीच हाल ही में आयोजित एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप में लड़कियों के अंडर-15 वर्ग का खिताब ओडिशा की 13 वर्षीय तन्वी पत्री ने जीता है.

तन्वी पत्री (ETV Bharat)

चीन में खिखा बैडमिंटन का खिताब
जूनियर पीवी सिंधु के नाम से मशहूर तन्वी के माता-पिता रबीनारायण पत्री और शैलबाला एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. वह पहले चीन में काम करते थे, यहीं तन्वी ने बैडमिंटन खेलना शुरू किया. उन्होंने शुरुआत में शीर्ष चीनी कोच जियांग योंग वाईएल के तहत प्रशिक्षण लिया. इसके बाद 2017 और 2020 के बीच चीन में नौ खिताब जीते थे. इससे बाद उनका परिवार कोविड-19 महामारी के कारण भारत लौट आया. 2022 में प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकादमी (पीपीबीए) में शामिल हो गई और एक प्रतिभा स्काउटिंग शिविर के दौरान अकादमी का ध्यान आकर्षित किया.

कोराना के कारण लौटीं भारत
वे सभी कोरोना संकट के दौरान भारत लौट आए. तन्वी पिछले दो वर्षों से बैंगलोर में प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकादमी में प्रशिक्षण ले रही हैं. खेलते-खेलते तन्वी को बैडमिंटन का शौक हो गया और 5 साल की उम्र से उन्होंने बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया और आज तन्वी ने 13 साल की उम्र में बैडमिंटन टूर्नामेंट में नाम कमाना शुरू कर दिया है. तन्वी ने राज्य के साथ-साथ देश और विदेश में कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया और कई पदक अपने नाम किए हैं, जिसमें भुवनेश्वर में आयोजित ऑल-ओडिशा सब-रैंकिंग टूर्नामेंट में अंडर-15 और अंडर-17 लड़कियों के एकल खिताब भी शामिल हैं.

tanvi patri
तन्वी पत्री (ETV Bharat)

इन खिताबों पर भी कर चुकी हैं कब्जा
जूनियर ने ओएसबीए ऑल-ओडिशा मिनी और सब-जूनियर में तीन खिताब जीते हैं, ओडिशा रैंकिंग टूर्नामेंट में ऑल-अंडर-19 लड़कियों का एकल खिताब, हैदराबाद में ऑल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट ऑल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग टूर्नामेंट जीता. अंडर-15 और अंडर-17 लड़कियों के एकल खिताब जबकि महाराष्ट्र ने 34वां सब-जूनियर (अंडर-13) राष्ट्रीय बैडमिंटन (अंडर-13) जीता. तन्वी टैंकिंग बैडमिंटन चैंपियनशिप में लड़कियों का एकल खिताब जीतने वाली ओडिशा की पहली शटलर बनीं. वह चीन के चेंगदू में चेंगदू विश्वविद्यालय में एशियाई जूनियर (U15 U17) बैडमिंटन चैंपियनशिप में महिला अंडर-15 एकल में स्वर्ण पदक जीतने वाली तीसरी भारतीय शटलर बनीं.

पत्री ने आने वाले भविष्य को लेकर कही बड़ी बात
तन्वी पात्री ने 'ईटीवी भारत' से खास बातचीत की. उन्होंने कहा, 'मैंने अपने पिता से प्रेरित होकर बैडमिंटन खेलना शुरू किया और चीन में रहते हुए 9 पदक जीते. मैं केवल एक टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में हार गई थी. मैं अभी भी उस हार को नहीं भूलती हूं, लेकिन उसके बाद मैंने कड़ी मेहनत की और इसमें भाग लिया. मेरा सपना है कि मैं ओलंपिक में भारत के लिए दो स्वर्ण पदक जीतूं. मैं हाल ही में एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप में अंडर-15 खिताब जीतने के बाद खुश हूं'.

ये खबर भी पढ़ें : बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में तन्वी पत्री ने जीता अंडर-15 बालिका वर्ग का खिताब

पुणे : हाल ही में हुए पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को 6 पदक मिले और लेकिन एक भी स्वर्ण पदक नहीं मिला. सबसे बड़ी आबादी वाले भारत में आज भी कई एथलीट भारत को इसमें स्वर्ण पदक दिलाने का सपना देख रहे हैं. ये एथलीट ओलंपिक की तैयारी कर रहे हैं. इस बीच हाल ही में आयोजित एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप में लड़कियों के अंडर-15 वर्ग का खिताब ओडिशा की 13 वर्षीय तन्वी पत्री ने जीता है.

तन्वी पत्री (ETV Bharat)

चीन में खिखा बैडमिंटन का खिताब
जूनियर पीवी सिंधु के नाम से मशहूर तन्वी के माता-पिता रबीनारायण पत्री और शैलबाला एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. वह पहले चीन में काम करते थे, यहीं तन्वी ने बैडमिंटन खेलना शुरू किया. उन्होंने शुरुआत में शीर्ष चीनी कोच जियांग योंग वाईएल के तहत प्रशिक्षण लिया. इसके बाद 2017 और 2020 के बीच चीन में नौ खिताब जीते थे. इससे बाद उनका परिवार कोविड-19 महामारी के कारण भारत लौट आया. 2022 में प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकादमी (पीपीबीए) में शामिल हो गई और एक प्रतिभा स्काउटिंग शिविर के दौरान अकादमी का ध्यान आकर्षित किया.

कोराना के कारण लौटीं भारत
वे सभी कोरोना संकट के दौरान भारत लौट आए. तन्वी पिछले दो वर्षों से बैंगलोर में प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकादमी में प्रशिक्षण ले रही हैं. खेलते-खेलते तन्वी को बैडमिंटन का शौक हो गया और 5 साल की उम्र से उन्होंने बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया और आज तन्वी ने 13 साल की उम्र में बैडमिंटन टूर्नामेंट में नाम कमाना शुरू कर दिया है. तन्वी ने राज्य के साथ-साथ देश और विदेश में कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया और कई पदक अपने नाम किए हैं, जिसमें भुवनेश्वर में आयोजित ऑल-ओडिशा सब-रैंकिंग टूर्नामेंट में अंडर-15 और अंडर-17 लड़कियों के एकल खिताब भी शामिल हैं.

tanvi patri
तन्वी पत्री (ETV Bharat)

इन खिताबों पर भी कर चुकी हैं कब्जा
जूनियर ने ओएसबीए ऑल-ओडिशा मिनी और सब-जूनियर में तीन खिताब जीते हैं, ओडिशा रैंकिंग टूर्नामेंट में ऑल-अंडर-19 लड़कियों का एकल खिताब, हैदराबाद में ऑल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट ऑल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग टूर्नामेंट जीता. अंडर-15 और अंडर-17 लड़कियों के एकल खिताब जबकि महाराष्ट्र ने 34वां सब-जूनियर (अंडर-13) राष्ट्रीय बैडमिंटन (अंडर-13) जीता. तन्वी टैंकिंग बैडमिंटन चैंपियनशिप में लड़कियों का एकल खिताब जीतने वाली ओडिशा की पहली शटलर बनीं. वह चीन के चेंगदू में चेंगदू विश्वविद्यालय में एशियाई जूनियर (U15 U17) बैडमिंटन चैंपियनशिप में महिला अंडर-15 एकल में स्वर्ण पदक जीतने वाली तीसरी भारतीय शटलर बनीं.

पत्री ने आने वाले भविष्य को लेकर कही बड़ी बात
तन्वी पात्री ने 'ईटीवी भारत' से खास बातचीत की. उन्होंने कहा, 'मैंने अपने पिता से प्रेरित होकर बैडमिंटन खेलना शुरू किया और चीन में रहते हुए 9 पदक जीते. मैं केवल एक टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में हार गई थी. मैं अभी भी उस हार को नहीं भूलती हूं, लेकिन उसके बाद मैंने कड़ी मेहनत की और इसमें भाग लिया. मेरा सपना है कि मैं ओलंपिक में भारत के लिए दो स्वर्ण पदक जीतूं. मैं हाल ही में एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप में अंडर-15 खिताब जीतने के बाद खुश हूं'.

ये खबर भी पढ़ें : बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में तन्वी पत्री ने जीता अंडर-15 बालिका वर्ग का खिताब
Last Updated : Aug 30, 2024, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.