नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 19वें मैच भारत ने पाकिस्तान को 6 रनों से धूल चटा दी. इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान पर अपना दबदबा कायम रखा है. इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने एक टीम के रूप में शानदार प्रदर्शन किया. इस जीत के बाद कोचिंग स्टाफ ने अपनी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, इस शानदार प्रदर्शन के लिए अपनी टीम के खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की और मेडल भी दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से शेयर किया है.
टीम ने एक यूनिट की तरह किया काम
इस वीडियो में भारतीय टीम अपने ड्रेसिंग रूम में बैठी हुई है. इस दौरान भारतीय फील्डिंग कोच टी दिलीप ने टीम की जमकर तारीफ की और कहा कि आज की सबसे बड़ी बात आपकी फील्डिंग थी. जब हाई प्रेसर हालात होते हैं तब आपको निखर कर आना होता है, आज वो देखने को मिला. जब थ्रो करना था तो बैकिंग भी की जा रही थी, सभी एक दूसरे को देख रहे थे. ये ऐसा लग रहा था कि हम एक यूनिट की तरह काम कर रहे हैं. इस तरह का आपका कॉर्डिनेशन बाकी टीमों से आपको अलग बनाता है'.
बेस्ट फील्डर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुए 3 खिलाड़ी
उन्होंने आगे कहा, 'आज सभी ने शानदार फील्डिंग की लेकिन आज बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड जीतने के लिए हमारे पास कई विकल्प हैं, जिनमें सबसे पहले विकल्प ऋषभ पंत हैं. इस लिस्ट में दूसरा नाम सूर्या का है जिन्होंने स्पिल में एक मुश्किल कैच पकड़ा. इसके बाद अर्शदीप सिंह का नाम भी इस लिस्ट में शामिल था. उन्होंने बॉल पर आखें जमाए रखीं और शानदार कैच पकड़ा'.
ऋषभ पंत ने मारी बाजी
इसके बाद बेस्ट फील्डिर का अवॉर्ड देने के लिए रवि शास्त्री ड्रेसिंग रूम में आए. रवि शास्त्री ने कहा कि इस अवॉर्ड के विजेता ऋषभ पंत हैं. इस मैच में ऋषभ पंत ने 3 शानदार कैच पकड़े और इसके लिए उन्हें बेस्ट फील्डिर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. इसके बाद शास्त्री ने कहा कि सभी लड़कों ने अच्छा प्रदर्शन किया'.
इस मैच में भारत ने 119 रन बनाए. पाकिस्तान 120 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 113 रन ही बना पाई और 6 रनों से हार गई.