ETV Bharat / sports

BAN vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत बांग्लादेश को 28 रनों से हराया - T20 World Cup 2024

author img

By PTI

Published : Jun 21, 2024, 10:31 AM IST

Updated : Jun 21, 2024, 10:37 AM IST

BAN vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को बारिश से बाधित मैच में डकवर्थ लुईस (डीएलएस) नियम के चलते हरा दिया है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने हैट्रिक ली. पढ़ें पूरी खबर..

T20 World Cup 2024
ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश (IANS PHOTOS)

नॉर्थ साउंड (एंटीगुआ): ऑस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप के सुपर-8 के बारिश से बाधित मैच में डकवर्थ लुईस (डीएलएस) नियम के तहत बांग्लादेश को 28 रन से हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का विकल्प चुना. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 20 ओवर में 8 विकेट पर 140 रन पर रोक दिया. ऑस्ट्रेलिया ने 141 रनों का पीछा करते हुए बारिश के आने तक 11.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 100 रन बनाए और डकवर्थ लुईस नियम के तहत 28 रनों से ये मैच जीत लिया.

ऑस्ट्रेलिया के लिए कमिंस ने ली हैट्रिक
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने हैट्रिक ली. उन्होंने 29 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. ये टी20 वर्ल्ड कप 2024 की पहली हैट्रिक है, जो कमिंस के नाम रही है . कमिंस ने 18वें ओवर की चौथी गेंद पर महमूदुल्लाह (2) और पांचवी गेंद पर महेदी हसन (0) को आउट किया और 20वें ओवर की पहली गेंद पर तौहीद ह्रदय (40) को आउट कर हैट्रिक अपने नाम कर ली.

डेविड वॉर्नर ने लगाया अर्धशतक
कमिंस के 3 और लेग स्पिनर एडम ज़म्पा के 2 विकेट के चलते ऑस्ट्रेलिया ने बंग्लादेश को 140 पर रोक दिया. बांग्लादेश के लिए कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने 41 और तौहीद हृदॉय ने 40 रनों का योगदान दिया. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर की नाबाद 35 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली, जबकि ट्रैविस हेड ने 31 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन ने 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किए.

ये खबर भी पढ़ें : WATCH: कमिंस ने बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक लेकर मचाया धमाल, ऐसा करने वाले बने ऑस्ट्रेलिया के दूसरे गेंदबाज

नॉर्थ साउंड (एंटीगुआ): ऑस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप के सुपर-8 के बारिश से बाधित मैच में डकवर्थ लुईस (डीएलएस) नियम के तहत बांग्लादेश को 28 रन से हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का विकल्प चुना. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 20 ओवर में 8 विकेट पर 140 रन पर रोक दिया. ऑस्ट्रेलिया ने 141 रनों का पीछा करते हुए बारिश के आने तक 11.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 100 रन बनाए और डकवर्थ लुईस नियम के तहत 28 रनों से ये मैच जीत लिया.

ऑस्ट्रेलिया के लिए कमिंस ने ली हैट्रिक
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने हैट्रिक ली. उन्होंने 29 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. ये टी20 वर्ल्ड कप 2024 की पहली हैट्रिक है, जो कमिंस के नाम रही है . कमिंस ने 18वें ओवर की चौथी गेंद पर महमूदुल्लाह (2) और पांचवी गेंद पर महेदी हसन (0) को आउट किया और 20वें ओवर की पहली गेंद पर तौहीद ह्रदय (40) को आउट कर हैट्रिक अपने नाम कर ली.

डेविड वॉर्नर ने लगाया अर्धशतक
कमिंस के 3 और लेग स्पिनर एडम ज़म्पा के 2 विकेट के चलते ऑस्ट्रेलिया ने बंग्लादेश को 140 पर रोक दिया. बांग्लादेश के लिए कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने 41 और तौहीद हृदॉय ने 40 रनों का योगदान दिया. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर की नाबाद 35 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली, जबकि ट्रैविस हेड ने 31 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन ने 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किए.

ये खबर भी पढ़ें : WATCH: कमिंस ने बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक लेकर मचाया धमाल, ऐसा करने वाले बने ऑस्ट्रेलिया के दूसरे गेंदबाज
Last Updated : Jun 21, 2024, 10:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.