नई दिल्ली : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 8 नवंबर से शुरू होने वाली 4 मैचों की टी20 सीरीज के अफ्रीका की टीम का ऐलान हो गया है. टीम की कमान एडेन मार्कराम के हाथों में दी गई है. वहीं, 16 सदस्यीय इस टीम में मार्को जेनसन और गेराल्ड कोएट्जी को शामिल किया गया है.
क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने इन दोनों तेज गेंदबाजों को स्ट्रक्चर्ड ब्रेक में शामिल किया है, ताकि वे अपनी कंडीशनिंग पर काम कर सकें. इसके बाद वे सीएसए के घरेलू टी20 चैलेंज के जरिए मैदान पर वापसी करेंगे.
भारत के खिलाफ सीरीज में रबाडा को आराम
हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर और केशव महाराज को भी टीम में जगह मिली है. वहीं, स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को सीरीज के लिए आराम दिया गया है, जबकि लुंगी एनगिडी को नहीं चुना गया है, क्योंकि वे श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैचों की तैयारी के लिए कंडीशनिंग ब्लॉक में हैं.
SOUTH AFRICA SQUAD FOR INDIA T20I SERIES:
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 31, 2024
Markram (C), Baartman, Coetzee, Donovan, Reeza, Jansen, Klaasen, Patrick Kruger, Maharaj, Miller, Mpongwana, Nqaba Peter, Rickelton, Andile Simelane, Sipamla, Stubbs pic.twitter.com/aeSByYpLXr
मोंगवाना को मेडन टी20I कॉल-अप
ऑलराउंडर मिहलाली मोंगवाना को T20I टीम में पहली बार शामिल किया गया है. उनके साथ अनकैप्ड ऑलराउंडर एंडिले सिमेलाने भी शामिल हैं, जो सितंबर में व्हाइट-बॉल गेम के लिए संयुक्त अरब अमीरात का दौरा करने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम का हिस्सा थे.
सिपामला सिर्फ तीसरे और चौथे मैच के लिए उपलब्ध
26 वर्षीय तेज गेंदबाज लुथो सिपामला को सिर्फ तीसरे और चौथे T20I के लिए टीम में शामिल किया गया है. सिपामला, CSA T20 चैलेंज अभियान में शानदार प्रदर्शन के बाद फरवरी 2021 के बाद पहली बार अफ्रीका की सीमित ओवरों की टीम में लौटे हैं.
दक्षिण अफ्रीका की टीम 4 नवंबर को डरबन में एकत्रित होगी, जिसमें महाराज, मार्कराम, रयान रिकेल्टन और ट्रिस्टन स्टब्स बांग्लादेश में चल रही टेस्ट सीरीज समाप्त होने के बाद 6 नवंबर को शामिल होंगे.
टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में 8 नवंबर को सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा, उसके बाद दोनों टीमें 10 नवंबर को सेंट जॉर्ज पार्क में दूसरे मैच के लिए गेकेबरहा जाएंगी. इसके बाद सीरीज का तीसरा मैच 13 नवंबर को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा, जो 15 नवंबर को जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खत्म होगा.
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम :
एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जेनसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेल्टन, एंडिले सिमेलाने, लूथो सिपामला (तीसरा और चौथा टी20) और ट्रिस्टन स्टब्स.