ETV Bharat / sports

जानें कौन हैं BJP विधायक श्रेयसी सिंह, पेरिस ओलिंपिक में भारत के लिए लगाएंगी मेडल पर निशाना - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024

Shreyasi Singh: पेरिस ओलंपिक 2024 के आगाज के साथ ही मेडल आने का सिलसिला शुरू हो गया है. इस बार भारत की ओर से 100 से ज्यादा एथलीट शामिल हैं. जिसमें बिहार की बेटी और अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज श्रेयसी सिंह भी अपना जलवा दिखाने वाली हैं. श्रेयसी शूटिंग के शॉटगन ट्रैप में अपना निशाना साधने वाली हैं. यहां जानें कब होगा मुकाबला. Paris 2024 Olympics, India’s Day 4 schedule

Paris Olympics 2024
श्रेयसी सिंह (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jul 29, 2024, 11:18 AM IST

Updated : Jul 30, 2024, 10:48 AM IST

श्रेयसी सिंह (ETV Bharat)

जमुई: बिहार के जमुई से बीजेपी विधायक और अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज गोल्डन गर्ल श्रेयसी सिंह पेरिस ओलंपिक में निशाना साधने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. जब पेरिस ओलंपिक में शूटिंग के शॉटगन ट्रैप इवेंट के लिए उनका चयन हुआ था, तब वो अपने पापा और पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह को याद कर भावुक हो गई थीं. अब वो इस बार अपने पापा के सपने को पूरा करने के लिए मैदान में हैं.

  • 30 जुलाई - श्रेयसी सिंह का मुकाबला : महिला ट्रैप क्वालीफिकेशन - दोपहर 12:30 बजे

चयन के बाद पिता को याद कर हुईं भावुक: ओलंपिक में चयन के बाद श्रेयसी ने आंसुओं को समेटते हुए कहा था कि "पापा की आज बहुत याद आई क्योंकि निश्चित रूप से उनका सपना था जो आज उनकें नहीं रहने पर मुझे सौभाग्य मिला है कि मैं पूरा करूं. बिहार और भारत के लिए खेलकर दिखाऊ मेरी मां मेरे साथ है. परिवार का स्पोर्ट तो मुझे मिलता ही रहा है लेकिन इस बार जो मुझे पूर्व में नहीं मिल पाया था जमुई वासियों के साथ - साथ मेरी पार्टी के कार्यकर्ताओं का भी भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है."

Shooting At Paris Olympics
गोल्डन गर्ल श्रेयसी सिंह (Shreyasi Singh (social media))

"पापा का सपना पूरा होगा, मन में पूरा है विश्वास परिवार के साथ -साथ लोगों का और कार्यकर्ताओं का भी भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है, हम कामयाब होंगे. सभी के मन में ये खुशी है. पहले के कॉम्पिटिशन के जैसे इस बार में अकेली नहीं हूं, इस बार पूरा जमुई और बिहार मेरे साथ है."- श्रेयसी सिंह, अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज जमुई विधायक

Paris Olympics 2024
श्रेयसी सिंह (Shreyasi Singh (social media))

श्रेयसी कब साधेगी निशाना?: पेरिस ओलंपिक में शूटिंग का शॉटगन ट्रैप 30 और 31 जुलाई को होने वाला है. श्रेयसी सिंह ओलंपिक गेम में जगह बनाने वाली पहली बिहार की खिलाड़ी है. श्रेयसी निशानेबाज के साथ-साथ पहली ऐसी जन प्रतिनिधि है जो ओलंपिक के लिए भारतीय टीम में शामिल हुई है. 11 अगस्त तक चलने वाले ओलंपिक में जगह बनाने वाली श्रेयसी 2020 विधानसभा चुनाव में जमुई विधानसभा से BJP के टिकट से चुनाव लड़कर विधायक बनी.

Paris Olympics 2024
परिवार के साथ श्रेयसी सिंह (Shreyasi Singh (social media))

पूर्व केंद्रीय मंत्री की बेटी हैं श्रेयसी: जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड की रहने वाली श्रेयसी सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत नेता दिग्विजय सिंह और बांका लोकसभा की पूर्व सांसद पुतूल कुमारी की छोटी बेटी हैं. राजनीति में आने के बाद भी इनका खेल जीवन लगातार बढ़ रहा है. राजनीतिक के साथ निशानेबाजी में भी जमुई की बेटी ने पहचान बनाई है. अपने पिता दिग्विजय सिंह के तस्वीर पर माला चढ़ाकर मां से मिठाई खाकर दोनों का आशीर्वाद लेकर ओलंपिक में गोल्ड पर अपना सटीक निशाना साधने को अर्जुन अवार्डी गोल्डन गर्ल श्रेयसी सिंह तैयार हैं.

Paris Olympics 2024
अर्जुन अवॉर्ड विजेता श्रेयसी सिंह (Shreyasi Singh (social media))

भारत के लिए जीते कई मेडल: श्रेयसी सिंह भारत के तरफ से खेलते हुए 2018 में गोल्डकोस्ट में हुऐ कॉमनवेल्थ गेम में गोल्ड पर निशाना लगा चुकी हैं, इसके पूर्व 2014 में ग्लॉसको में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम में डबल ट्रेप में सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं. 2014 में ही एशियन गेम्स शूटिंग चैंपियनशिप में डबल ट्रेप टीम में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. इसके अलावा 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीती थी, 2018 में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के बाद इसी वर्ष श्रेयसी सिंह को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें-

'पिताजी का सपना हुआ साकार', पेरिस ओलिंपिक के लिए चयनित होने पर भावुक हुईं श्रेयसी - SHREYASI SINGH

ईटीवी भारत से बोलीं श्रेयसी सिंह- '17 वर्षों से इस ऐतिहासिक दिन का था इंतजार, करोड़ों बिहारी का सपना पूरा हुआ' - Paris Olympics 2024

श्रेयसी सिंह (ETV Bharat)

जमुई: बिहार के जमुई से बीजेपी विधायक और अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज गोल्डन गर्ल श्रेयसी सिंह पेरिस ओलंपिक में निशाना साधने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. जब पेरिस ओलंपिक में शूटिंग के शॉटगन ट्रैप इवेंट के लिए उनका चयन हुआ था, तब वो अपने पापा और पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह को याद कर भावुक हो गई थीं. अब वो इस बार अपने पापा के सपने को पूरा करने के लिए मैदान में हैं.

  • 30 जुलाई - श्रेयसी सिंह का मुकाबला : महिला ट्रैप क्वालीफिकेशन - दोपहर 12:30 बजे

चयन के बाद पिता को याद कर हुईं भावुक: ओलंपिक में चयन के बाद श्रेयसी ने आंसुओं को समेटते हुए कहा था कि "पापा की आज बहुत याद आई क्योंकि निश्चित रूप से उनका सपना था जो आज उनकें नहीं रहने पर मुझे सौभाग्य मिला है कि मैं पूरा करूं. बिहार और भारत के लिए खेलकर दिखाऊ मेरी मां मेरे साथ है. परिवार का स्पोर्ट तो मुझे मिलता ही रहा है लेकिन इस बार जो मुझे पूर्व में नहीं मिल पाया था जमुई वासियों के साथ - साथ मेरी पार्टी के कार्यकर्ताओं का भी भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है."

Shooting At Paris Olympics
गोल्डन गर्ल श्रेयसी सिंह (Shreyasi Singh (social media))

"पापा का सपना पूरा होगा, मन में पूरा है विश्वास परिवार के साथ -साथ लोगों का और कार्यकर्ताओं का भी भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है, हम कामयाब होंगे. सभी के मन में ये खुशी है. पहले के कॉम्पिटिशन के जैसे इस बार में अकेली नहीं हूं, इस बार पूरा जमुई और बिहार मेरे साथ है."- श्रेयसी सिंह, अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज जमुई विधायक

Paris Olympics 2024
श्रेयसी सिंह (Shreyasi Singh (social media))

श्रेयसी कब साधेगी निशाना?: पेरिस ओलंपिक में शूटिंग का शॉटगन ट्रैप 30 और 31 जुलाई को होने वाला है. श्रेयसी सिंह ओलंपिक गेम में जगह बनाने वाली पहली बिहार की खिलाड़ी है. श्रेयसी निशानेबाज के साथ-साथ पहली ऐसी जन प्रतिनिधि है जो ओलंपिक के लिए भारतीय टीम में शामिल हुई है. 11 अगस्त तक चलने वाले ओलंपिक में जगह बनाने वाली श्रेयसी 2020 विधानसभा चुनाव में जमुई विधानसभा से BJP के टिकट से चुनाव लड़कर विधायक बनी.

Paris Olympics 2024
परिवार के साथ श्रेयसी सिंह (Shreyasi Singh (social media))

पूर्व केंद्रीय मंत्री की बेटी हैं श्रेयसी: जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड की रहने वाली श्रेयसी सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत नेता दिग्विजय सिंह और बांका लोकसभा की पूर्व सांसद पुतूल कुमारी की छोटी बेटी हैं. राजनीति में आने के बाद भी इनका खेल जीवन लगातार बढ़ रहा है. राजनीतिक के साथ निशानेबाजी में भी जमुई की बेटी ने पहचान बनाई है. अपने पिता दिग्विजय सिंह के तस्वीर पर माला चढ़ाकर मां से मिठाई खाकर दोनों का आशीर्वाद लेकर ओलंपिक में गोल्ड पर अपना सटीक निशाना साधने को अर्जुन अवार्डी गोल्डन गर्ल श्रेयसी सिंह तैयार हैं.

Paris Olympics 2024
अर्जुन अवॉर्ड विजेता श्रेयसी सिंह (Shreyasi Singh (social media))

भारत के लिए जीते कई मेडल: श्रेयसी सिंह भारत के तरफ से खेलते हुए 2018 में गोल्डकोस्ट में हुऐ कॉमनवेल्थ गेम में गोल्ड पर निशाना लगा चुकी हैं, इसके पूर्व 2014 में ग्लॉसको में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम में डबल ट्रेप में सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं. 2014 में ही एशियन गेम्स शूटिंग चैंपियनशिप में डबल ट्रेप टीम में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. इसके अलावा 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीती थी, 2018 में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के बाद इसी वर्ष श्रेयसी सिंह को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें-

'पिताजी का सपना हुआ साकार', पेरिस ओलिंपिक के लिए चयनित होने पर भावुक हुईं श्रेयसी - SHREYASI SINGH

ईटीवी भारत से बोलीं श्रेयसी सिंह- '17 वर्षों से इस ऐतिहासिक दिन का था इंतजार, करोड़ों बिहारी का सपना पूरा हुआ' - Paris Olympics 2024

Last Updated : Jul 30, 2024, 10:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.