ETV Bharat / sports

रोहित ने कपिल शर्मा के शो पर वर्ल्ड कप की हार को लेकर खोला राज, अय्यर ने भी बोली बड़ी बात - Rohit Sharma - ROHIT SHARMA

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के बीच एमआई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे. इस दौरान इन दोनों ने कई बड़े राज खोले. पढ़िए पूरी खबर...

Rohit Sharma Shreyas Iyer
Rohit Sharma Shreyas Iyer
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 7, 2024, 1:57 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर कपिल शर्मा के शो पर नजर आए. इस शो के दौरान रोहित शर्मा ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों फाइनल में मिली हार के बारे में भी खुलकर बात की है. इसके साथ ही श्रेयस अय्यर ने भी इस शो पर रोहित के बारे में एक बड़ी बात बोली हैं.

हमसे बेहतर खेला ऑस्ट्रेलिया- रोहित
रोहित शर्मा ने कपिल शर्मा के शो पर बात करते हुए कहा कि, ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में हमसे बेहतर क्रिकेट खेला. हम सिर्फ 40 रन देकर 3 विकेट लेने में भी कामयाब रहे, लेकिन फिर उन्होंने लंबी साझेदारी की और मैच हमारे हाथों से छीन लिया'.

इसके अलवा रोहित ने टीम में होने वाली छोटी-मोटी मजेदार बातों की भी चर्चाएं कीं. रोहित शर्मा ने कहा, 'जब हम नंबर 10-11 को बल्लेबाजी करते देखते हैं, तो हम कहते हैं, कम से कम 10 या 20 रन बनाओ. कभी-कभी वे जवाब देते हैं, अगर आप कोई रन नहीं बना सके, तो आप हमसे क्या उम्मीद करते हैं और क्यों करते हैं' आप चाहते हैं कि हम रन बनाएं'. इसके बाद रोहित शर्मा हंसते हुए नजर आए.

रोहित शर्मा ने आगे कहा, 'मैं कुछ कहता हूं जो स्टंप्स माइक में कैद हो जाता है, मैं बस स्लिप पर पीछे खड़ा हूं. मेरे पास कोई और विकल्प नहीं है, हमारे लड़के आलसी मुर्गे हैं, इसलिए मुझे बोलना पड़ता है. इसके बाद रोहित शर्मा हंसते हुए नजर आते हैं.

रोहित मेरे आदर्श हैं - अय्यर

श्रेयस अय्यर ने कपिल शर्मा के शो में रोहित के बारे में बात करते हुए कहा कि, रोहित भाई बचपन से ही मेरे आदर्श रहे हैं. वो और मैं दोनों ही मुंबई के रहने वाले हैं. मैं बचपन से ही उनको देखकर बड़ा हुआ हूं. मैनें उनसे बहुत कुछ सीखा है'.

आपको बता दें कि ये शो नेटफ्लिक्स पर प्रसारित किया गया है. इन दिनों दोनों ही क्रिकेटर आईपीएल 2024 में खेलेते हुए नजर आ रहे हैं. रोहित शर्मा जहां मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान हैं तो वहीं श्रेयर अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान हैं. अय्यर की टीम केकेआर प्वाइंट्स टेबल में ऊपर हैं तो वहीं, रोहित शर्मा की एमआई इस सीजन में अब तक 1 जीत भी हासिल नहीं कर पाई हैं.

ये खबर भी पढ़ें : तूफानी शतक से बटलर ने तोड़े ये 3 बड़े रिकॉर्ड्स, कहा- 'टीम के लिए योगदान देकर खुश हूं'

नई दिल्ली: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर कपिल शर्मा के शो पर नजर आए. इस शो के दौरान रोहित शर्मा ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों फाइनल में मिली हार के बारे में भी खुलकर बात की है. इसके साथ ही श्रेयस अय्यर ने भी इस शो पर रोहित के बारे में एक बड़ी बात बोली हैं.

हमसे बेहतर खेला ऑस्ट्रेलिया- रोहित
रोहित शर्मा ने कपिल शर्मा के शो पर बात करते हुए कहा कि, ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में हमसे बेहतर क्रिकेट खेला. हम सिर्फ 40 रन देकर 3 विकेट लेने में भी कामयाब रहे, लेकिन फिर उन्होंने लंबी साझेदारी की और मैच हमारे हाथों से छीन लिया'.

इसके अलवा रोहित ने टीम में होने वाली छोटी-मोटी मजेदार बातों की भी चर्चाएं कीं. रोहित शर्मा ने कहा, 'जब हम नंबर 10-11 को बल्लेबाजी करते देखते हैं, तो हम कहते हैं, कम से कम 10 या 20 रन बनाओ. कभी-कभी वे जवाब देते हैं, अगर आप कोई रन नहीं बना सके, तो आप हमसे क्या उम्मीद करते हैं और क्यों करते हैं' आप चाहते हैं कि हम रन बनाएं'. इसके बाद रोहित शर्मा हंसते हुए नजर आए.

रोहित शर्मा ने आगे कहा, 'मैं कुछ कहता हूं जो स्टंप्स माइक में कैद हो जाता है, मैं बस स्लिप पर पीछे खड़ा हूं. मेरे पास कोई और विकल्प नहीं है, हमारे लड़के आलसी मुर्गे हैं, इसलिए मुझे बोलना पड़ता है. इसके बाद रोहित शर्मा हंसते हुए नजर आते हैं.

रोहित मेरे आदर्श हैं - अय्यर

श्रेयस अय्यर ने कपिल शर्मा के शो में रोहित के बारे में बात करते हुए कहा कि, रोहित भाई बचपन से ही मेरे आदर्श रहे हैं. वो और मैं दोनों ही मुंबई के रहने वाले हैं. मैं बचपन से ही उनको देखकर बड़ा हुआ हूं. मैनें उनसे बहुत कुछ सीखा है'.

आपको बता दें कि ये शो नेटफ्लिक्स पर प्रसारित किया गया है. इन दिनों दोनों ही क्रिकेटर आईपीएल 2024 में खेलेते हुए नजर आ रहे हैं. रोहित शर्मा जहां मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान हैं तो वहीं श्रेयर अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान हैं. अय्यर की टीम केकेआर प्वाइंट्स टेबल में ऊपर हैं तो वहीं, रोहित शर्मा की एमआई इस सीजन में अब तक 1 जीत भी हासिल नहीं कर पाई हैं.

ये खबर भी पढ़ें : तूफानी शतक से बटलर ने तोड़े ये 3 बड़े रिकॉर्ड्स, कहा- 'टीम के लिए योगदान देकर खुश हूं'
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.