नई दिल्ली: आर अश्विन ने 2011 से 2024 के बीच भारत के लिए 106 टेस्ट खेले लेकिन उन्हें टेस्ट में कभी भी भारतीय टीम की अगुवाई करने का मौका नहीं मिला. आर अश्विन ने 106 टेस्ट खेले और 537 विकेट लिए, लेकिन दिग्गज ऑफ स्पिनर को भारतीय टेस्ट टीम की अगुवाई करने का मौका नहीं मिला. हाल ही में अश्विन ने भारत और ऑस्ट्रेलिया कि बीच चल रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच के खत्म होते ही बाद 18 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया.
कप्तानी न करने का कोई अफसोस नहीं है
संन्यास लेने के बाद अश्विन ने कहा कि उन्हें अपने करियर को लेकर कोई अफसोस नहीं है और न ही इस बात का कोई अफसोस है कि उन्हें राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करने का मौका नहीं मिला. हालांकि दिग्गज ऑफ स्पिनर ने यह भी माना कि वह टीम की अगुवाई करने में सक्षम हैं और अगर उन्हें यह मौका मिलता तो वह इस जिम्मेदारी का लुत्फ़ उठाते.
🗣️ " i've had a lot of fun and created a lot of memories."
— BCCI (@BCCI) December 18, 2024
all-rounder r ashwin reflects after bringing the curtain down on a glorious career 👌👌#TeamIndia | #ThankYouAshwin | @ashwinravi99 pic.twitter.com/dguzbaousg
अश्विन ने प्रथम श्रेणी में कप्तानी की है
106 टेस्ट, 116 वनडे और 65 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने सभी प्रारूपों में 765 विकेट लिए. बता दें कि अश्विन ने प्रथम श्रेणी में अपनी राज्य टीम की कप्तानी जरूर की. इसके अलावा उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में दो सीजन 2018 और 2019 में पंजाब किंग्स का भी नेतृत्व किया.हालांकि, स्पिन-गेंदबाजी के इस महान खिलाड़ी को कभी भी टेस्ट क्रिकेट में भारत का नेतृत्व करने का अवसर नहीं मिला और न ही उन्हें उप कप्तान बनाया गया.
अश्विन ने कप्तानी न मिलने पर क्या कहा?
अश्विन ने स्काई स्पोर्ट्स पॉडकास्ट से बात करते हुए कहा,'मैं काफी समझदार हूं कि मेरे लिए क्या अच्छा है और दूसरे व्यक्ति के लिए क्या नहीं. जब मैंने अपना करियर शुरू किया, तो मुझे बहुत पहले ही प्रथम श्रेणी की कप्तानी मिल गई थी. मैंने अपनी टीम के लिए कुछ टूर्नामेंट जीते भी हैं. मुझे लगता है कि मेरे पास यह क्षमता थी. लेकिन मुझे इस बात का कोई अफसोस नहीं है कि मैं अपने देश का नेतृत्व नहीं कर पाया क्योंकि ये ऐसी चीजें नहीं हैं जिन्हें मैं नियंत्रित कर सकता हूं.'
A true testament to his place among Test cricket’s all-time greats 👏 pic.twitter.com/DXTSk6xXBT
— ICC (@ICC) December 18, 2024
मेर अंदर कप्तानी की क्षमता थी
उन्होंने आगे कही कि, 'मुझे एहसास हुआ कि किसी को यह महसूस होना चाहिए कि मैं टीम का नेतृत्व करने के लायक हू या नहीं. यह मेरे जीवन की विशेष अध्याय मेरे लिए नहीं था. मैंने योगदान के क्षेत्रों की तलाश की और मैंने अपनी क्षमता के अनुसार यह किया. मुझे कप्तानी न मिलने का कोई पछतावा नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि अगर यह मुझे मिलती तो मैं एन्जॉय कर सकता था.
अश्विन आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे
आप को बता दें कि अश्विन ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में भी कप्तानी की है और हाल ही में 2024 सीजन में डिंडीगुल ड्रैगन्स को खिताब दिलाया था. अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन ऑफ स्पिनर आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे. नवंबर में आईपीएल मेगा नीलामी में सुपर किंग्स ने अश्विन को 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था.
Numbers that spin a tale of greatness 🙌
— BCCI (@BCCI) December 18, 2024
3⃣ Formats
🔝 Numbers
♾ Countless memories
1⃣ Champion Cricketer #ThankYouAshwin | #TeamIndia | @ashwinravi99 pic.twitter.com/Die36HBJEE
अश्विन की जगह तनुश कोटियन टीम में शामिल
अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच में ही संन्यास की घोषणा करके कई लोगों को चौंका दिया. अब बीसीसीआई ने मुंबई के ऑलराउंडर तनुश कोटियन को श्रृंखला के अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए अश्विन की जगह पर टीम में शामिल किया गया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया 26 दिसंबर को मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में आमने-सामने होंगे.
अश्विन का क्रिकेट करियर
बता दें कि गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद अश्विन ने अपने 14 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर को विराम दे दिया. अपने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच में अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में 18 ओवरों में 1-53 रन दिए और बल्ले से 29 रन बनाए. अश्विन का अंतरराष्ट्रीय करियर 2010 में शुरू हुआ जब उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे में पदार्पण किया. एक साल बाद, उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया.
यह भी पढ़ें बेटे के संन्यास पर पिता का बड़ा बयान, अब अश्विन का आया स्पष्टीकरण, मेरे पिता को माफ कर दें और अकेला छोड़ दें |