नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 का 9वां दिन भारत के लिए खुशियां कम लेकिन गम ज्यादा लेकर आया, क्योंकि भारत के लिए मेडल के 2 बड़े दावेदार लवलीना बोरगोहेन (बॉक्सिंग) और लक्ष्य सेन (बैडमिंटन) अपने-अपने मैच हार गए. तो वहीं भारतीय हॉकी टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. तो अब हम आपको 10वें दिन के पूरे शेड्यूल के बारे में बताने वाले हैं.
Day 1️⃣0️⃣ schedule of #ParisOlympics2024 is HERE👇🏻!
— SAI Media (@Media_SAI) August 4, 2024
Shuttler🏸 Lakshya Sen has his eyes on the🥉Bronze medal in Men’s Singles Badminton. Sailors ⛵ Nethra Kumanan and Vishnu Saravanan will complete their remaining races with Nisha Dahiya 🤼♀️ taking part in Women’s Freestyle… pic.twitter.com/LEuLAvd5UX
5 अगस्त को होने वाले भारतीय एथलीट्स के मुकाबले
शूटिंग - पेरिस ओलंपिक 2024 के 10वें दिन भारत के लिए स्कीट मिश्रित टीम क्वालीफिकेशन में अनंत जीत सिंह नरुका और महेश्वरी चौहान नजर आने वाली हैं. इस इवेंट में कुल 15 देशों की टीमें हिस्सा लेने वाली हैं.
- स्कीट मिश्रित टीम क्वालीफिकेशन (अनंत जीत सिंह नरुका और महेश्वरी चौहान ) - दोपहर 12 : 30 बजे
टेबल टेनिस - भारतीय खिलाड़ी टेबिल टेनिस टीम प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले हैं. जहां भारतीय महिलाओं में अर्चना कामथ, मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला नजर आने वाली हैं. भारत आज महिला टीम स्पर्धा के राउंड ऑफ 16 में भारतीय टीम का रोमानिया की टीम से मैच होगा.
- महिला टीम राउंड ऑफ 16 - दोपहर 1:30 बजे
एथलेटिक्स - भारतीय महिला एथलीट्स किरण पहल महिला 400 मीटर राउंड ऑफ 1 में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा पुरुष के 3000 मीटर स्टीपलचेज़ राउंड ऑफ 1 में अविनाश मुकुंद साबले भारत के लिए नजर आने वाले हैं.
- महिला 400 मीटर राउंड 1 - दोपहर 3: 25 बजे
- पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज़ राउंड 1 - रात 10: 34 बजे
🇮🇳 Result Update: Men's Singles Badminton SF👇
— SAI Media (@Media_SAI) August 4, 2024
Lakshya Sen loses to Viktor Axelsen 0-2💔
Lakshya had remained undefeated in the Group stages and had also registered a dominating performance in the Quarters.
However, the 22-year-old lost to World no. 2 Viktor Axelsen 20-22,… pic.twitter.com/QWaMshznEM
बैडमिंटन - भारत के लिए बैडिमंटन पुरुष एकल स्पर्धा के ब्रॉन्ज मेडल मैच में लक्ष्य सेन नजर आने वाले हैं. वो इस मैच में मलेशिया के ली जी जिया के साथ खेलते हुए नजर आएंगे. इस स्पर्धा के सेमीफाइनल में लक्ष्य को डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन ने 2-0 से हराकर गोल्ड मेडल की रेस से बाहर कर दिया था.
- बैडिमंटन पुरुष एकल स्पर्धा ब्रॉन्ज मेडल मैच (लक्ष्य सेन) - शाम 6 बजे
कुश्ती - भारतीय पहलवान सोमवार को अपने अभियान की शुरुआत करेंगे और निशा दहिया यूक्रेन की प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ अपना मैच खेलेंगी.
- महिला फ्रीस्टाइल 68 किग्रा 1/8 फाइनल - (निशा दहिया) - शाम 6:30 बजे
सेलिंग - ओलंपिक में आज यानी 10वें दिन पुरुष सेलिंग इवेंट में एथलीट विष्णु सरवणन भारत के लिए नजर आएंगे. इसके साथ ही महिला की सेलिंग प्रतियोगिता में नेत्रा कुमानन अपना जलवा दिखाएंगी. ये दोनों 10वें दिन रेस 9 और रेस 10 में हिस्सा लेंगे.
- पुरुष डिगी सेलिंग रेस 9 और रेस 10 (विष्णु सरवणन) - दोपहर 3: 35 बजे
- महिला डिंगी की सेलिंग रेस 9 और रेस 10 (नेत्रा कुमानन) शाम - 6: 10 बजे