नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय पहलवान अमन ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा कुश्ती के ब्रॉन्ज मेडल मैच में जीत हासिल कर भारत को छठा पदक दिया. उन्होंने इस पदक बाउट में प्यूर्टो रिको के डेरियन क्रूज़ को 13-5 से मात थी. इसके साथ ही उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को 5वां ब्रॉन्ज मेडल भी दिया. इसके बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमन से फोन पर बात कर उन्हें बधाई दी हैं.
पीएम मोदी ने की अमन के संघर्ष की जमकर सराहना
अमन के साथ फोन पर बात करते हुए प्रधानमंत्री ने उन्हें उनके बेहतरीन प्रयास और देश के लिए मेडल जीतने पर बधाई दीं. इस दौरान पीएम ने अमन के संघर्ष की भी सराहना की, और कहा आपने स्टेडियम को ही अपना घर बना लिया ऐसा हर कोई नहीं कर सकता है. इसके साथ ही अमन से पीएम मोदी ने कहा आपने छोटी उम्र में ही अपने माता-पिता को खो दिया और उसके बाद इतनी मेहनत की और देश को ओलंपिक में मेडल दिलाया ये पूरे देशवासियों को प्रेरक करने वाला है.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi called Aman Sehrawat to congratulate him on winning the Bronze medal in the men's freestyle wrestling event at the Paris Olympics 2024. pic.twitter.com/A2MGFYejEE
— ANI (@ANI) August 10, 2024
अमन ने पीएम मोदी से किया गोल्ड जीतने का वादा
इसके साथ ही अमन ने भी पीएम मोदी से बड़ा वादा किया. उन्होंने कहा, मैंने गोल्ड मेडल जीतने के लिए पूरा प्रयास किया लेकिन वो हो नहीं पाया. पर मैं 2028 में होने वाले ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल लेकर आऊंगा. इस बात-चीत के दौरान पीएम के साथ अमन ने अपने अनुभव भी साझा किए.
कैसा रहा ओलंपिक में अमन का सफर
भारत के इस 21 वर्षीय पहलवान ने पेरिस खेलों में पुरुषों की 57 किग्रा कुश्ती स्पर्धाओं में टोक्यो 2020 के रजत पदक विजेता और अपने गुरु रवि दहिया को हराकर ओलंपिक में अपना स्थान अर्जित किया था. इसके बाद उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पूर्व यूरोपीय चैंपियन मैसेडोनिया के व्लादिमीर एगोरोव को 10-0 की तकनीकी श्रेष्ठता से हराया था. इसके बाद अमन ने क्वार्टर फाइनल में अल्बानिया के पूर्व विश्व चैंपियन और चौथे वरीय ज़ेलिमखान अबकारोव को 12-0 से हराकर जीत हासिल की थी. अंत में सेमीफाइनल मैच में उन्हें जापान के री हिगुची से तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर 10-0 से हरा का सामना करना पड़ा था.
ये खबर भी पढ़ें : नीरज चोपड़ा से पीएम नरेंद्र मोदी ने की फोन पर बात, कुछ इस तरह दी सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई |