पेरिस (फ्रांस) : भारतीय पुरुष हॉकी टीम को पेरिस ओलंपिक 2024 के अपने दूसरे ग्रुप स्टेज मैच में शानदार खेल का प्रदर्शन किया है. हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने सोमवार को कड़े मुकाबले में अर्जेंटीना से 1-1 से ड्रॉ खेला. अर्जेंटीना की ओर से लुकास मार्टिनेज (22वें मिनट) में एकमात्र गोल किया. वहीं, मैच खत्म होने से सिर्फ 1 मिनट पहले भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करते हुए स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.
BIG UPDATE: Fighting India draw against Rio Olympic Champions Argentina 1-1 in their 2nd group stage Hockey match.
— India_AllSports (@India_AllSports) July 29, 2024
India scored the equalizing goal with a PC by Harmanpreet with just 2 mins left in the match. #Hockey #Paris2024 #Paris2024withIAS pic.twitter.com/2K3wq3P7ga
हरमनप्रीत सिंह ने किया शानदार गोल
अर्जेंटीना के खिलाफ मुकाबले में भारत हार की ओर बढ़ रहा था. चौथा क्वार्टर समाप्ति की ओर अर्जेंटीना के पास 1-0 की बढ़त थी. लेकिन, 59वें मिनट में भारत को मिला पेनल्टी कॉर्नर उसके उम्मीद की किरण लेकर आया. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने यहां कोई गलती नहीं की और गेंद को गोल पोस्ट में डालते हुए स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. इस ड्रॉ के साथ भारत पूल-बी में तीसरे नंबर पर बरकरार है.
What ref-lexes 🔥🏑
— JioCinema (@JioCinema) July 29, 2024
Watch #INDvARG action LIVE on #Sports18 & Streaming free on #JioCinemahttps://t.co/UyH12Hgpqf#Cheer4Bharat #OlympicsonJioCinema #OlympicsonSports18 #Paris2024 #JioCinemaSports pic.twitter.com/qeU5FUBEWf
अर्जेंटीना ने दूसरे क्वार्टर में दागा गोल
भारत ने मैच में आक्रमण के साथ शुरुआत की. पहले क्वार्टर में दोनों टीमों को गोल करने के कई मौके मिले. लेकिन, दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रहीं. नतीजतन, पहला क्वार्टर गोल रहित रहा. दूसरे क्वार्टर में भारतीय खिलाड़ियों ने कई शानदार मौके बनाए लेकिन गोल नहीं कर पाए. फिर 22वें मिनट में लुकास मार्टिनेज के शानदार गोल की बदौलत अर्जेंटीना ने हाफ टाइम तक भारत पर 1-0 की बढ़त बना ली.
The Indian Hockey team 🏑 is giving its all to make a comeback against Argentina at #Paris2024 🇮🇳
— JioCinema (@JioCinema) July 29, 2024
Keep watching the Olympic action LIVE on #Sports18 & stream for FREE only on #JioCinema 👈#Cheer4Bharat #OlympicsOnJioCinema #OlympicsOnSports18 #JioCinemaSports pic.twitter.com/hfA9K3cEMX
तीसरा क्वार्टर हुआ रोमांचक
मैच के तीसरे क्वार्टर में भारत ने आक्रमण शुरुआत की. 33वें मिनट में भारत के सुखजीत ने शानदार शॉट लगाया. लेकिन अर्जेंटीना के गोलकीपर ने उसका शानदार बचाव किया. भारतीय खिलाड़ियों ने तीसरे क्वार्टर में कई बार जवाबी हमले किए लेकिन अर्जेंटीना की रक्षापंक्ति को भेदने में नाकाम रहा. अर्जेंटीना को फिर 38वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक मिला, जिसे वह गोल में बदलने में नाकाम रहे.
Captain Clutch! 🇮🇳💪
— JioCinema (@JioCinema) July 29, 2024
Harmanpreet Singh scored when it mattered most to equalize against Argentina at #Paris2024 🙌
Keep watching the Olympic action LIVE on #Sports18 & stream for FREE only on #JioCinema 👈#Cheer4Bharat #OlympicsonJioCinema #OlympicsonSports18 pic.twitter.com/dqQFY7M3PH