ETV Bharat / sports

पूर्व शूटिंग कोच सनी थॉमस ने की भविष्यवाणी, कहा- 'भारत मिक्स्ड फायर राइफल में जीतेगा पदक' - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024

Paris Olympics 2024: राष्ट्रीय निशानेबाजी कोच और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता सनी थॉमस ने भविष्यवाणी की है कि भारत पेरिस ओलंपिक के पहले दिन होने वाली 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में पदक जीतेगा. पढ़िए पूरी खबर...

Shooting Coach Sunny Thomas
पूर्व शूटिंग कोच सनी थॉमस (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jul 27, 2024, 1:39 PM IST

Updated : Jul 27, 2024, 2:45 PM IST

कोट्टायम (केरल): भारत के पूर्व राष्ट्रीय निशानेबाजी कोच सनी थॉमस ने भविष्यवाणी की है कि भारत 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित स्पर्धा में पदक जीतेगा. शनिवार को 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में पदक के लिए मुकाबला होगा. भारत की दो टीमें क्वालीफाइंग राउंड में प्रतिस्पर्धा करेंगी. हाल के दिनों में अपने फॉर्म को देखते हुए दोनों टीमें पदक राउंड में आगे बढ़ सकती हैं.

भारत ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में 635.8 के स्कोर के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया है. भारतीय टीम ने फरवरी 2023 में मिस्र के काहिरा में आयोजित विश्व कप में इसे हासिल किया था. हालांकि, उस समय की टीम का कोई भी सदस्य इस संस्करण में नहीं दिखाई दे रहा है. भारत और चीन सहित सभी देश, जो इस आयोजन के पावरहाउस हैं, क्वालीफिकेशन राउंड में दो-दो टीमें उतार रहे हैं.

भारत के पूर्व निशानेबाजी कोच सनी थॉमस ने ईटीवी भारत से कहा कि भारत की ओर से मिश्रित टीम स्पर्धा के लिए क्वालीफाई करने वाली दो जोड़ियों के पास पदक की अच्छी संभावना है. जूनियर विश्व चैंपियनशिप में 10 मीटर राइफल व्यक्तिगत और महिला टीम स्पर्धाओं में स्वर्ण जीतने वाली रमिता जिंदल और काहिरा में विश्व कप में मिश्रित टीम स्पर्धा में दूसरे स्थान पर रहने वाले अर्जुन बाबूता शानदार फॉर्म में हैं.

पिछले साल रियो विश्व कप में महिला वर्ग की चैंपियन रही तमिलनाडु की इलावेनिल वालारिवन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में काफी अनुभव रखने वाली खिलाड़ी हैं. पहली बार ओलंपिक में हिस्सा ले रहे संदीप सिंह भी विश्व स्तरीय स्टार हैं. 19 साल तक भारतीय राष्ट्रीय टीम के कोच रहे द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता सनी थॉमस भारतीय निशानेबाजी को दुनिया के शीर्ष पर पहुंचाने के बाद सेवानिवृत्त हुए. राज्यवर्धन सिंह राठौर से लेकर अभिनव बिंद्रा और गगन नारंग तक, निशानेबाजी में ओलंपिक स्थलों पर पदक जीतने वाले एथलीटों ने सनी थॉमस के मार्गदर्शन में ऐसा किया.

कैसे तय होता है पदक
क्वालिफिकेशन राउंड में कुल 28 टीमें हिस्सा लेंगी. सबसे ज्यादा अंक पाने वाली चार टीमें पदक मैचों के लिए क्वालीफाई करेंगी. कांस्य पदक मैच तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच खेला जाएगा. स्वर्ण पदक मैच पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच खेला जाएगा.

प्रतियोगिता प्रारूप
प्रत्येक निशानेबाज को 5.6 मिमी व्यास वाले बैरल वाली राइफल का उपयोग करके 10 मीटर की दूरी से कागज़ के लक्ष्य पर निशाना लगाना होगा. राइफल का अधिकतम स्वीकार्य वजन 5.5 किलोग्राम है। मिश्रित टीम प्रारूप में प्रत्येक टीम के पास 10 शॉट्स की 6 श्रृंखलाएँ होंगी. टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को 30 शॉट्स शूट करने होंगे। टीम के पास कुल 75 मिनट होंगे. क्वालिफिकेशन राउंड में एक शॉट के लिए अधिकतम अंक 10.9 हैं. एक टीम अधिकतम 654 अंक प्राप्त कर सकती है.

पदक मैच में अंक प्रणाली
सनी थॉमस ने बताया कि 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम इवेंट में एक अलग अंक प्रणाली का उपयोग किया जाता है. दो टीमों के बीच पदक मैच में, 10 शॉट्स की श्रृंखला में प्रत्येक टीम द्वारा बनाए गए अंकों के आधार पर, अधिक अंक वाली टीम को 2 अंक प्राप्त होंगे. 16 अंक स्कोर करने वाली पहली टीम जीत जाएगी. बराबरी की स्थिति में टाईब्रेकर का उपयोग किया जाएगा.

ये खबर भी पढ़ें : EXCLUSIVE: देश को ओलंपिक पदक दिलाने वाली पहली भारतीय महिला कर्णम मल्लेश्वरी का इंटरव्यू

कोट्टायम (केरल): भारत के पूर्व राष्ट्रीय निशानेबाजी कोच सनी थॉमस ने भविष्यवाणी की है कि भारत 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित स्पर्धा में पदक जीतेगा. शनिवार को 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में पदक के लिए मुकाबला होगा. भारत की दो टीमें क्वालीफाइंग राउंड में प्रतिस्पर्धा करेंगी. हाल के दिनों में अपने फॉर्म को देखते हुए दोनों टीमें पदक राउंड में आगे बढ़ सकती हैं.

भारत ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में 635.8 के स्कोर के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया है. भारतीय टीम ने फरवरी 2023 में मिस्र के काहिरा में आयोजित विश्व कप में इसे हासिल किया था. हालांकि, उस समय की टीम का कोई भी सदस्य इस संस्करण में नहीं दिखाई दे रहा है. भारत और चीन सहित सभी देश, जो इस आयोजन के पावरहाउस हैं, क्वालीफिकेशन राउंड में दो-दो टीमें उतार रहे हैं.

भारत के पूर्व निशानेबाजी कोच सनी थॉमस ने ईटीवी भारत से कहा कि भारत की ओर से मिश्रित टीम स्पर्धा के लिए क्वालीफाई करने वाली दो जोड़ियों के पास पदक की अच्छी संभावना है. जूनियर विश्व चैंपियनशिप में 10 मीटर राइफल व्यक्तिगत और महिला टीम स्पर्धाओं में स्वर्ण जीतने वाली रमिता जिंदल और काहिरा में विश्व कप में मिश्रित टीम स्पर्धा में दूसरे स्थान पर रहने वाले अर्जुन बाबूता शानदार फॉर्म में हैं.

पिछले साल रियो विश्व कप में महिला वर्ग की चैंपियन रही तमिलनाडु की इलावेनिल वालारिवन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में काफी अनुभव रखने वाली खिलाड़ी हैं. पहली बार ओलंपिक में हिस्सा ले रहे संदीप सिंह भी विश्व स्तरीय स्टार हैं. 19 साल तक भारतीय राष्ट्रीय टीम के कोच रहे द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता सनी थॉमस भारतीय निशानेबाजी को दुनिया के शीर्ष पर पहुंचाने के बाद सेवानिवृत्त हुए. राज्यवर्धन सिंह राठौर से लेकर अभिनव बिंद्रा और गगन नारंग तक, निशानेबाजी में ओलंपिक स्थलों पर पदक जीतने वाले एथलीटों ने सनी थॉमस के मार्गदर्शन में ऐसा किया.

कैसे तय होता है पदक
क्वालिफिकेशन राउंड में कुल 28 टीमें हिस्सा लेंगी. सबसे ज्यादा अंक पाने वाली चार टीमें पदक मैचों के लिए क्वालीफाई करेंगी. कांस्य पदक मैच तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच खेला जाएगा. स्वर्ण पदक मैच पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच खेला जाएगा.

प्रतियोगिता प्रारूप
प्रत्येक निशानेबाज को 5.6 मिमी व्यास वाले बैरल वाली राइफल का उपयोग करके 10 मीटर की दूरी से कागज़ के लक्ष्य पर निशाना लगाना होगा. राइफल का अधिकतम स्वीकार्य वजन 5.5 किलोग्राम है। मिश्रित टीम प्रारूप में प्रत्येक टीम के पास 10 शॉट्स की 6 श्रृंखलाएँ होंगी. टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को 30 शॉट्स शूट करने होंगे। टीम के पास कुल 75 मिनट होंगे. क्वालिफिकेशन राउंड में एक शॉट के लिए अधिकतम अंक 10.9 हैं. एक टीम अधिकतम 654 अंक प्राप्त कर सकती है.

पदक मैच में अंक प्रणाली
सनी थॉमस ने बताया कि 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम इवेंट में एक अलग अंक प्रणाली का उपयोग किया जाता है. दो टीमों के बीच पदक मैच में, 10 शॉट्स की श्रृंखला में प्रत्येक टीम द्वारा बनाए गए अंकों के आधार पर, अधिक अंक वाली टीम को 2 अंक प्राप्त होंगे. 16 अंक स्कोर करने वाली पहली टीम जीत जाएगी. बराबरी की स्थिति में टाईब्रेकर का उपयोग किया जाएगा.

ये खबर भी पढ़ें : EXCLUSIVE: देश को ओलंपिक पदक दिलाने वाली पहली भारतीय महिला कर्णम मल्लेश्वरी का इंटरव्यू
Last Updated : Jul 27, 2024, 2:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.