नई दिल्ली: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो चुकी है. अफगानिस्तान को पापुआ न्यू गिनी पर मिली जीत के साथ ही केन विलियमसन की न्यूजीलैंड का सुपर-8 में जगह बनाने का सपना टूट गया है और वो ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई है. अब न्यूजीलैंड लीग स्टेज के अपने अंतिम 2 मैच तो खेलेगा लेकिन टॉप 8 टीमों के साथ अगले दौर में आगे नहीं बढ़ पाएगा, जहां सुपर-8 टीमों के बीच टॉप चार की जंग होगी, जिससे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के चार सेमीफाइनलिस्ट मिल सकेंगे.
न्यूजीलैंड हुआ सुपर-8 से बाहर
न्यूजीलैंड ने अब तक टूर्नामेंट में सिर्फ 2 मैच खेले हैं. इन दोनों मैचों में पहले उसे अफगानिस्तान ने 84 रनों से रौंदा और फिर वेस्टइंडीज ने उसे 13 रनों से हरा दिया. इस समय न्यूजीलैंड के 2 मैचों के बाद 0 अंक हैं. ऐसे में वो बाकी बचे दोनों मैच जीत भी लेता है तो उसके सिर्फ 4 अंक हो सकते हैं, जबकि अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज 6-6 अंकों के साथ सुपर-8 में जगह बना चुके हैं.
कैसे हुआ न्यूजीलैंड सुपर-8 से बाहर
आज यानी शुक्रवार को अफगानिस्तान और पापुआ न्यू गिनी के बीच ग्रुप सी का मैच खेला गया. इस मैच को अफगानिस्तान ने 7 विकेट से जीत लिया और सुपर-8 में जगह बना ली. वेस्टइंडीज की टीम पहले ही सुपर-8 में जगह पक्की कर चुकी थी. एक ग्रुप से टॉप पर रहने वाली दो टीमें ही सुपर-8 में जगह बना सकती हैं और इसकी दावेदार ग्रुप सी से अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज बनीं, इसके साथ ही न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई.