पटना: राजधानी पटना के ज्ञान भवन में पांच दिवसीय नेशनल स्कूल चेस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. आज मंगलवार मुख्य अतिथि अर्जुन पुरस्कार विजेता और ग्रैंड मास्टर प्रवीण कुमार थिप्से के द्वारा इसका उद्घाटन किया गया. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और ऑल बिहार चेस संगठन के संयुक्त तत्वाधान में इसे आयोजित किया जा रहा है.
12 श्रेणियां में होगा मुकाबला: आज 6 फरवरी से 10 फरवरी तक चलने वाले नेशनल स्कूल चेस चैंपियनशिप में देश के 29 राज्यों से 1 हजार से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इस चैंपियनशिप में 7 वर्ष, 9 वर्ष, 11 वर्ष, 13 वर्ष, 15 और 17 आयुवर्ग के बालक एवं बालिका दोनों ने भाग लिया है. 12 श्रेणियां में यह मुकाबला चलेगा. 40 सदस्यीय निर्णायक मंडल के द्वारा विजेताओं का चयन किया जाएगा.
"देश के अलग-अलग राज्यों के खिलाड़ियों के साथ बिहार के खिलाड़ी खेलेंगे और अपने विवेक से उन्हें पराजित करेंगे. बिहार के कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो चेस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर मेडल प्राप्त कर चुके हैं. आज इस नेशनल स्कूल के चैंपियन से बिहार के चेस खिलाड़ियों को पहचानने का मौका मिलेगा." - डॉ बी राजेंद्र, अपर मुख्य सचिव, खेल विभाग
आगे बढ़ रहे बिहार के खिलाड़ी: वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी ने कहा कि इसका आयोजन खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने और उनकी प्रतिभा की पहचान करने के लिए किया जा रहा है. वो पहले कला संस्कृति एवं युवा विभाग में काम कर चुकी हैं. वो अब विभाग का हिस्सा नहीं हैं लेकिन उन्हें खुशी होती है कि बिहार के खिलाड़ी आगे बढ़ रहे हैं.
"बिहार में खेल का माहौल बदल गया है आने वाले सालों में बिहार के हर एक खिलाड़ियों की पहचान कर उनको कैंप और ट्रेनिंग कराया जाएगा. उन्हें आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा."-वंदना प्रेयसी, सचिव, वन पर्यावरण जलवायु परिवर्तन विभाग
दिया जाएगा 5 लाख कैश: खेल डीजी रविंद्रण शंकरन ने बताया "6 माह पहले बिहार स्कूल ऑफ चेस को स्थापित कर शतरंज को जन-जन से जोड़ने की महिम शुरू की गई थी. जिसका सकारात्मक परिणाम आज देखने को मिल रहा है. इस नेशनल स्कूल के चैंपियनशिप में हर आयु वर्ग के विजेता खिलाड़ियों को प्रथम, सेकंड, थर्ड के रूप में 5 लाख नगद, ट्रॉफी और मेडल दिया जाएगा." बता दें कि बिहार के एशियाई स्कूल के पूर्व विजेता रयान मोहम्मद और वर्तमान राष्ट्रीय स्कूल अंडर 7 वर्ग चैंपियन अंकित राज भी इसमें शामिल हुए हैं.
पढ़ें-बिहार में पहली बार होगी राष्ट्रीय स्कूल शतरंज प्रतियोगिता, 29 राज्यों के 1000 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा