ETV Bharat / sports

वर्ल्ड रिकॉर्ड! पहले टेस्ट में 'जीरो', फिर एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाकर बन गया 'हीरो' - Most Runs in Test Match

Most Runs in Test Match: इंग्लिश बल्लेबाज द्वारा एक टेस्ट में बनाए गए सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड को कोई नहीं तोड़ पाया है.

Graham Gooch
ग्राहम गूच (AFP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Oct 5, 2024, 11:34 AM IST

नई दिल्ली: क्रिकेट की दुनिया में इस वक्त भारतीय गेंदबाजों का दबदबा है. भारतीय टीम के गेंदबाजों से दुनिया भर के बल्लेबाज डरते हैं. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब भारतीय गेंदबाज बल्लेबाजों के सामने बेबस नजर आते थे. इंग्लैंड के एक बल्लेबाज ने एक ही टेस्ट में 456 रन बनाए थे. टेस्ट क्रिकेट में हमने कई पारियां देखी हैं, कुछ दोहरे शतक वाली तो कुछ तिहरे शतक वाली, लेकिन 34 साल से इस क्रिकेटर का एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया. जिसे आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है. यह किसी टेस्ट मैच का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी बना है.

पहले टेस्ट में आउट सस्ते में हुए आउट
क्रिकेट की दुनिया में ऐसे कई दिग्गज हुए हैं, जिनके करियर की शुरुआत भले ही खराब रही हो, लेकिन बाद में उन्होंने अपने प्रदर्शन से विश्व क्रिकेट पर राज किया. ऐसे ही एक महान क्रिकेटर इंग्लैंड के ग्राहम गूच है. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए खेलने से पहले गूच ने एसेक्स के लिए क्रिकेट खेला. 1975 में ग्राहम गूच इंग्लैंड टेस्ट टीम में शामिल हुए और अपना पहला टेस्ट मैच 1975 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बर्मिंघम में खेला.

गूच ने पहले टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और दोनों पारियों में बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. इस इंग्लिश बल्लेबाज को इस तरह आउट करने के बाद किसी ने नहीं सोचा होगा कि यही क्रिकेटर इंग्लिश क्रिकेट की काया पलट देगा. गूच जहां अपने पहले टेस्ट मैच में बिना कोई रन बनाए आउट हो गए, वहीं लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर वह तिहरा शतक लगाने में भी कामयाब रहे. गूच लॉर्ड्स में टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं.

लॉर्ड्स में खेली गई ऐतिहासिक पारी
ग्राहम गूच ने 1990 में लॉर्ड्स टेस्ट में भारत के खिलाफ 333 रनों की शानदार पारी खेली थी. जिसे आज भी याद किया जाता है. गूच की पारी लॉर्ड्स में किसी भी बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे लंबी पारी है. अपनी यादगार पारी में गूच ने 485 गेंदों का सामना किया और 43 चौके लगाए. इसके अलावा इंग्लैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी ने 3 छक्के भी लगाए. गूच ने इसी टेस्ट की दूसरी पारी में भी शतक लगाया और 123 रन बनाकर आउट हुए. यानी गूच ने एक टेस्ट मैच में कुल 456 रन बनाकर सभी को चौंका दिया. जो आज भी एक टेस्ट में सर्वाधिक व्यक्तिगत रनों का रिकॉर्ड है.

ग्राहम गूच ने किया इंग्लैंड का नेतृत्व
ग्राहम गूच ने 34 मैचों में इंग्लैंड टीम का नेतृत्व किया है. गूच ने अपने नेतृत्व में इंग्लैंड को 10 टेस्ट मैचों में जीत दिलाई. गूच लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. गूच ने लॉर्ड्स में 21 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें वह 2015 रन बनाने में सफल रहे. लॉर्ड्स में गूच के नाम 6 शतक और 5 अर्धशतक हैं.

3 टेस्ट मैचों की सीरीज में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड
गूच ने 1990 में भारत के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में कुल 752 रन बनाए. जो कि 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है. गूच ने ये कमाल भारत के इंग्लैंड दौरे पर किया था. 1990 में खेली गई टेस्ट सीरीज में गूच ने 3 शतक और 2 अर्धशतक बनाए, जिसमें एक तिहरा शतक भी शामिल था.

ग्राहम गूच इंग्लैंड के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने
ग्राहम गूच इंग्लैंड के लिए टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. गूच ने टेस्ट में 8900 रन बनाए हैं. गूच का रिकॉर्ड एलिस्टर कुक ने तोड़ा था. कुक फिलहाल इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

गूच ने क्रिकेट करियर में लगाए हैं 200 शतक
ग्राहम गूच के पूरे क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अंतरराष्ट्रीय, प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए मैचों में लगभग 200 शतक लगाए हैं. गूच ने टेस्ट में 20 शतक, वनडे क्रिकेट में 8 शतक, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 128 शतक और लिस्ट ए क्रिकेट में 44 शतक बनाए हैं. इस तरह गूच ने अपने पूरे करियर में 200 शतक पूरे कर लिए हैं.

ये खबर पढ़ें : कम उम्र में डेब्यू के बाद खेले 100 टेस्ट मैच, इन 11 क्रिकेटर्स ने बनाया ये अद्भुत रिकॉर्ड्स

नई दिल्ली: क्रिकेट की दुनिया में इस वक्त भारतीय गेंदबाजों का दबदबा है. भारतीय टीम के गेंदबाजों से दुनिया भर के बल्लेबाज डरते हैं. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब भारतीय गेंदबाज बल्लेबाजों के सामने बेबस नजर आते थे. इंग्लैंड के एक बल्लेबाज ने एक ही टेस्ट में 456 रन बनाए थे. टेस्ट क्रिकेट में हमने कई पारियां देखी हैं, कुछ दोहरे शतक वाली तो कुछ तिहरे शतक वाली, लेकिन 34 साल से इस क्रिकेटर का एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया. जिसे आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है. यह किसी टेस्ट मैच का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी बना है.

पहले टेस्ट में आउट सस्ते में हुए आउट
क्रिकेट की दुनिया में ऐसे कई दिग्गज हुए हैं, जिनके करियर की शुरुआत भले ही खराब रही हो, लेकिन बाद में उन्होंने अपने प्रदर्शन से विश्व क्रिकेट पर राज किया. ऐसे ही एक महान क्रिकेटर इंग्लैंड के ग्राहम गूच है. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए खेलने से पहले गूच ने एसेक्स के लिए क्रिकेट खेला. 1975 में ग्राहम गूच इंग्लैंड टेस्ट टीम में शामिल हुए और अपना पहला टेस्ट मैच 1975 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बर्मिंघम में खेला.

गूच ने पहले टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और दोनों पारियों में बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. इस इंग्लिश बल्लेबाज को इस तरह आउट करने के बाद किसी ने नहीं सोचा होगा कि यही क्रिकेटर इंग्लिश क्रिकेट की काया पलट देगा. गूच जहां अपने पहले टेस्ट मैच में बिना कोई रन बनाए आउट हो गए, वहीं लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर वह तिहरा शतक लगाने में भी कामयाब रहे. गूच लॉर्ड्स में टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं.

लॉर्ड्स में खेली गई ऐतिहासिक पारी
ग्राहम गूच ने 1990 में लॉर्ड्स टेस्ट में भारत के खिलाफ 333 रनों की शानदार पारी खेली थी. जिसे आज भी याद किया जाता है. गूच की पारी लॉर्ड्स में किसी भी बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे लंबी पारी है. अपनी यादगार पारी में गूच ने 485 गेंदों का सामना किया और 43 चौके लगाए. इसके अलावा इंग्लैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी ने 3 छक्के भी लगाए. गूच ने इसी टेस्ट की दूसरी पारी में भी शतक लगाया और 123 रन बनाकर आउट हुए. यानी गूच ने एक टेस्ट मैच में कुल 456 रन बनाकर सभी को चौंका दिया. जो आज भी एक टेस्ट में सर्वाधिक व्यक्तिगत रनों का रिकॉर्ड है.

ग्राहम गूच ने किया इंग्लैंड का नेतृत्व
ग्राहम गूच ने 34 मैचों में इंग्लैंड टीम का नेतृत्व किया है. गूच ने अपने नेतृत्व में इंग्लैंड को 10 टेस्ट मैचों में जीत दिलाई. गूच लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. गूच ने लॉर्ड्स में 21 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें वह 2015 रन बनाने में सफल रहे. लॉर्ड्स में गूच के नाम 6 शतक और 5 अर्धशतक हैं.

3 टेस्ट मैचों की सीरीज में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड
गूच ने 1990 में भारत के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में कुल 752 रन बनाए. जो कि 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है. गूच ने ये कमाल भारत के इंग्लैंड दौरे पर किया था. 1990 में खेली गई टेस्ट सीरीज में गूच ने 3 शतक और 2 अर्धशतक बनाए, जिसमें एक तिहरा शतक भी शामिल था.

ग्राहम गूच इंग्लैंड के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने
ग्राहम गूच इंग्लैंड के लिए टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. गूच ने टेस्ट में 8900 रन बनाए हैं. गूच का रिकॉर्ड एलिस्टर कुक ने तोड़ा था. कुक फिलहाल इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

गूच ने क्रिकेट करियर में लगाए हैं 200 शतक
ग्राहम गूच के पूरे क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अंतरराष्ट्रीय, प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए मैचों में लगभग 200 शतक लगाए हैं. गूच ने टेस्ट में 20 शतक, वनडे क्रिकेट में 8 शतक, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 128 शतक और लिस्ट ए क्रिकेट में 44 शतक बनाए हैं. इस तरह गूच ने अपने पूरे करियर में 200 शतक पूरे कर लिए हैं.

ये खबर पढ़ें : कम उम्र में डेब्यू के बाद खेले 100 टेस्ट मैच, इन 11 क्रिकेटर्स ने बनाया ये अद्भुत रिकॉर्ड्स
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.