ETV Bharat / sports

मोर्ने वान के शतक से गुजरात ग्रेट्स को मिली पहली जीत - Legends League 2024 - LEGENDS LEAGUE 2024

लिजेंड्स लीग-2024 में गुजरात ग्रेट्स ने टॉयम हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की. सुरेश रैना की टीम की यह लगातार दूसरी हार है.

गुजरात ग्रेट्स को मिली पहली जीत
गुजरात ग्रेट्स को मिली पहली जीत (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 22, 2024, 8:37 PM IST

जोधपुर : मोर्ने वान वाइक की शानदार शतकीय पारी के सहारे गुजरात ग्रेट्स ने लिजेंड्स लीग-2024 के अपने पहले मैच में टॉयम हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की. सुरेश रैना की टीम की यह लगातार दूसरी हार है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लेते हुए चाडविक वॉल्टन और जॉर्ज वर्कर ने टॉयम हैदराबाद के लिए पारी की शुरुआत की. उन्होंने 19 के स्कोर पर पहला विकेट खोया. जॉर्ज वर्कर 8 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हुए.

चाडविक वॉल्टन केवल 12 गेंदों पर 17 रन जोड़ सके. उन्हें लियाम प्लंकेट ने आउट किया. एक समय पर उनका स्कोर 4.2 ओवर में 36/3 था. कप्तान सुरेश रैना और रिकी क्लार्क ने चौथे विकेट के लिए 46 रन जोड़े. रैना ने 27 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली, जबकि रिकी क्लार्क ने 17 गेंदों में 15 रन बनाए. गुरकीरत सिंह मान ने 19 गेंदों में 27 रन बनाए. अंत में पीटर ट्रेगो ने 25 गेंदों में 36 रन बनाकर अपनी टीम को 20 ओवर में 172/7 के कुल स्कोर पर पहुंचाया.

इसे भी पढ़ें- रोमांचक मुकाबले में दो रन से हारी सुरेश रैना की टीम - Legends League Cricket 2024

गुजरात ग्रेट्स के लिए, लियाम प्लंकेट (2/25), मनन शर्मा (2/37) और सीकुगे प्रसन्ना (2/28) गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ रहे. शैनन गेब्रियल ने भी एक विकेट लिया. 173 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मोर्ने वान वाइक और कप्तान शिखर धवन ने गुजरात ग्रेट्स के लिए पारी की शुरुआत की. उन्होंने पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़े. इसके बाद धवन 20 गेंदों में 21 रन बनाकर गुरकीरत सिंह मान के हाथों आउट हुए.

मोर्ने वान वाइक के साथ लेंडल सिमंस आए. इस जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़े. लेंडल सिमंस 18 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए. मोर्ने वान वाइक ने अपनी शतकीय पारी पूरी की और 69 गेंदों में 116 पर नाबाद रहे. यशपाल सिंह भी 11 गेंदों में 13 रन बनाकर नाबाद रहे. टॉयम हैदराबाद के लिए इसुरु उदाना ने 4 ओवर में 1 विकेट लेकर 24 रन दिए. गुरकीरत सिंह मान ने 4 ओवर में 1 विकेट लेकर 17 रन दिए.

जोधपुर : मोर्ने वान वाइक की शानदार शतकीय पारी के सहारे गुजरात ग्रेट्स ने लिजेंड्स लीग-2024 के अपने पहले मैच में टॉयम हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की. सुरेश रैना की टीम की यह लगातार दूसरी हार है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लेते हुए चाडविक वॉल्टन और जॉर्ज वर्कर ने टॉयम हैदराबाद के लिए पारी की शुरुआत की. उन्होंने 19 के स्कोर पर पहला विकेट खोया. जॉर्ज वर्कर 8 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हुए.

चाडविक वॉल्टन केवल 12 गेंदों पर 17 रन जोड़ सके. उन्हें लियाम प्लंकेट ने आउट किया. एक समय पर उनका स्कोर 4.2 ओवर में 36/3 था. कप्तान सुरेश रैना और रिकी क्लार्क ने चौथे विकेट के लिए 46 रन जोड़े. रैना ने 27 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली, जबकि रिकी क्लार्क ने 17 गेंदों में 15 रन बनाए. गुरकीरत सिंह मान ने 19 गेंदों में 27 रन बनाए. अंत में पीटर ट्रेगो ने 25 गेंदों में 36 रन बनाकर अपनी टीम को 20 ओवर में 172/7 के कुल स्कोर पर पहुंचाया.

इसे भी पढ़ें- रोमांचक मुकाबले में दो रन से हारी सुरेश रैना की टीम - Legends League Cricket 2024

गुजरात ग्रेट्स के लिए, लियाम प्लंकेट (2/25), मनन शर्मा (2/37) और सीकुगे प्रसन्ना (2/28) गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ रहे. शैनन गेब्रियल ने भी एक विकेट लिया. 173 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मोर्ने वान वाइक और कप्तान शिखर धवन ने गुजरात ग्रेट्स के लिए पारी की शुरुआत की. उन्होंने पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़े. इसके बाद धवन 20 गेंदों में 21 रन बनाकर गुरकीरत सिंह मान के हाथों आउट हुए.

मोर्ने वान वाइक के साथ लेंडल सिमंस आए. इस जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़े. लेंडल सिमंस 18 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए. मोर्ने वान वाइक ने अपनी शतकीय पारी पूरी की और 69 गेंदों में 116 पर नाबाद रहे. यशपाल सिंह भी 11 गेंदों में 13 रन बनाकर नाबाद रहे. टॉयम हैदराबाद के लिए इसुरु उदाना ने 4 ओवर में 1 विकेट लेकर 24 रन दिए. गुरकीरत सिंह मान ने 4 ओवर में 1 विकेट लेकर 17 रन दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.