ETV Bharat / sports

हैदराबाद की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर केकेआर 10 साल बाद बनी तीसरी बार चैंपियन - IPL Title 2024 - IPL TITLE 2024

KKR Won IPL 2024 Title : आईपीएल 2024 का रविवार को अंत हो गया. हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कोलकाता ने 58 गेंद शेष रहते 8 विकेट से जीत दर्ज तीसरा आईपीएल खिताब जीता. पढ़ें पूरी खबर...

IPL 2024 Title
कोलकाता नाइटराइडर्स खिताब जीतने के बाद जश्म मनाती हुई (IANS PHOTOS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 27, 2024, 6:49 AM IST

नई दिल्ली : आईपीएल 2024 में रविवार को कोलकाता ने हैदराबाद को 8 विकेट से रौंदकर आईपीएल का तीसरा खिताब जीता. केकेआर ने इस एकतरफा मुकाबले को 57 गेंद शेष रहते अपने नाम किया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 18.3 ओर में 113 रन पर ऑलआउट हो गई. जिसके जवाब में कोलकाता ने 10.3 ओवर में 2 विकेट खोकर इस, आसान लक्ष्य को हासिल कर लिया.

फ्लॉप रही पूरी हैदराबाद की टीम
इस सीजन कमाल का प्रदर्शन करने वाली हैदराबाद की टीम फाइनल में धराशायी हो गई, सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने पूरी तरह फ्लॉप रहे. अभिषेक को पहले ही ओवर में मिचेल स्टार्क ने 2 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. उसके बाद अगले ओवर की आखिरी गेंद पर वैभव अरोड़ा ने खतरनाक बल्लेबाज ट्रेविस हेड को उनकी पहली ही गेंद पर पवेलियन की राह दिखाई. इन दोनों विकेट के बाद पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई.

इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा राहुल त्रिपाठी 9, एडन मार्करम 20, नीतीश कुमार रेड्डी 13, हेनरिक क्लासेन 16 शाहबाज अहमद 8, अब्दुल समद 4 रन बनाकर आउट हुए. किसी भी बल्लेबाज ने मैच को लंबे समय तक चलाने की जिम्मेदारी नहीं ली. वहीं, कप्तान पैट कमिंस ने हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा 24 रन बनाए जिसमें 2 चौके और 1 छक्का शामिल है. जयदेव उनादकट 4 और भुवनेश्वर कुमार 0 पर पवेलियन लौटे.

कोलकाता का दमदार प्रदर्शन
गौतम गंभीर की मेंटोरशिप में शानदार प्रदर्शन करने वाली कोलकाता ने इस सीजन लाजवाब प्रदर्शन किया है. केकेआर के गेंदबाजी क्रम ने पहले तो हैदराबाद के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर डाला उसके बाद मैच को मात्र 10.3 ओवर में खत्म कर डाला. आंद्रे रसेल ने 2.3 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट झटके वहीं, आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क ने 3 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा वैभव अरोरा, हर्षित राणा और सुनील नारायण ने एक-एक विकेट झटका.

उसके बाद 113 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की तरफ से रहमानुल्लाह गुरबाज ने 32 गेंदों में 39 रन बनाए जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल है. इसके अलावा सुनील नारायण ने 2 गेंदों में 6 रन बनाए. वेंकटेश 26 गेंदों में 52 और श्रेयस अय्यर 3 गेंदों में 6 रन बनाकर नाबाद रहे.

कोलकाता का तीसरा खिताब
कोलकाता ने जैसे ही हैदराबाद को 8 विकेट से रौंदा वैसे ही उसने 17 सालों के इतिहास में तीसरा खिताब अपने नाम किया. इससे पहले दो बार गौतम गंभीर की कप्तानी में कोलकाता ने 2012 और 2014 में खिताब जीता था.

यह भी पढ़ें : आईपीएल का खिताब जीतने वाली टीम पर होगी पैसों की बारिश, हारने वाली टीम भी होगी मालामाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.