ETV Bharat / sports

जीत के बाद रंगों से सराबोर हुई टीम राजस्थान, जयपुर में गुलाबी हुई रॉयल्स की ब्रिगेड - Holi of Rajasthan Royals - HOLI OF RAJASTHAN ROYALS

Holi 2024, आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को लखनऊ को हरा दिया. इस मुकाबले में कप्तान संजू सैमसंग का शानदार प्रदर्शन रहा, तो गेंदबाजी में भी देसी बॉलर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया. इस जीत के बाद उत्साहित राजस्थान की टीम ने सोमवार को जयपुर में जमकर रंग बिखेरे.

Holi of Rajasthan Royals
Holi of Rajasthan Royals
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 25, 2024, 7:02 PM IST

जयपुर. सोमवार को रंगों के त्योहार होली का उत्साह पूरे राजस्थान में परवान पर रहा. इस बीच राजधानी जयपुर में भी रंगोत्सव के इस पर्व का उल्लास लोगों में देखने को मिला. जब सभी रंगों से सरबोर हो रहे थे, तो फिर भला जयपुर में मौजूद राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी इसमें पीछे कैसे रहे थे. जयपुर के एक होटल में ठहरे राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों ने भी होली का पर्व धूमधाम के साथ मनाया.

इसके बाद साझा की गई तस्वीर में नजर आया कि कैसे गुलाबी शहर में आकर होली के पर्व पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी खुद को गुलाबी रंग में रंगने से पीछे नहीं रहे. आपको बता दें कि रविवार को राजस्थान ने अपने घरेलू मैदान पर सीजन का पहला मैच खेलते हुए के एल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ को हरा दिया था. पहली जीत के बाद टीम के खिलाड़ियों का उत्साह ऊपर नजर आ रहा है.

पढ़ें : RR Vs LSG : संजू सैमसन ने तूफानी अर्धशतक जड़कर किया कमाल, बनाया ये खास रिकॉर्ड - Sanju Samson

सैमसन, संगकारा और चहल हुए गुलाबी : होली खेलते हुए राजस्थान के खिलाड़ियों ने एक दूसरे को जमकर रंग लगाया. टीम के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने एक वीडियो साझा किया, जिसे बाद में राजस्थान रॉयल्स ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर भी शेयर किया है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि कैसे चल चर्चित विकेट कीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरैल को रंग लगा रहे हैं और उन्हें पिचकारी से भिगो रहे हैं.

इस दौरान सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल भी आकर जुरैल को तिलक लगाते हैं और फिर रंगों का यह पर्व शुरू हो जाता है. राजस्थान के सभी प्रमुख खिलाड़ी और विदेशी बल्लेबाज इस दौरान होली के रंगों से भीगे हुए नजर आ रहे हैं और उनका उत्साह भी इस साझा की गई तस्वीर में देखा जा सकता है.

जयपुर. सोमवार को रंगों के त्योहार होली का उत्साह पूरे राजस्थान में परवान पर रहा. इस बीच राजधानी जयपुर में भी रंगोत्सव के इस पर्व का उल्लास लोगों में देखने को मिला. जब सभी रंगों से सरबोर हो रहे थे, तो फिर भला जयपुर में मौजूद राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी इसमें पीछे कैसे रहे थे. जयपुर के एक होटल में ठहरे राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों ने भी होली का पर्व धूमधाम के साथ मनाया.

इसके बाद साझा की गई तस्वीर में नजर आया कि कैसे गुलाबी शहर में आकर होली के पर्व पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी खुद को गुलाबी रंग में रंगने से पीछे नहीं रहे. आपको बता दें कि रविवार को राजस्थान ने अपने घरेलू मैदान पर सीजन का पहला मैच खेलते हुए के एल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ को हरा दिया था. पहली जीत के बाद टीम के खिलाड़ियों का उत्साह ऊपर नजर आ रहा है.

पढ़ें : RR Vs LSG : संजू सैमसन ने तूफानी अर्धशतक जड़कर किया कमाल, बनाया ये खास रिकॉर्ड - Sanju Samson

सैमसन, संगकारा और चहल हुए गुलाबी : होली खेलते हुए राजस्थान के खिलाड़ियों ने एक दूसरे को जमकर रंग लगाया. टीम के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने एक वीडियो साझा किया, जिसे बाद में राजस्थान रॉयल्स ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर भी शेयर किया है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि कैसे चल चर्चित विकेट कीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरैल को रंग लगा रहे हैं और उन्हें पिचकारी से भिगो रहे हैं.

इस दौरान सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल भी आकर जुरैल को तिलक लगाते हैं और फिर रंगों का यह पर्व शुरू हो जाता है. राजस्थान के सभी प्रमुख खिलाड़ी और विदेशी बल्लेबाज इस दौरान होली के रंगों से भीगे हुए नजर आ रहे हैं और उनका उत्साह भी इस साझा की गई तस्वीर में देखा जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.