नई दिल्ली : हाल ही में टी20 विश्व कप के समापन के बाद भारत और न्यूजीलैंड की महिलाएं 3 मैचों की वनडे सीरीज में खेलने के लिए तैयार हैं. न्यूजीलैंड टी20 विश्व कप में जीत के बाद इस टूर्नामेंट में उतर रहा है. दूसरी ओर, भारत टी20 विश्व कप में अपने निराशाजनक अभियान के बाद वापसी करना चाहेगा. यह सीरीज आगामी महिला वनडे विश्व कप से पहले दोनों टीमों के लिए वार्म-अप का काम भी करेगी.
न्यूजीलैंड ने विकेटकीपर पॉली इंगलिस को शामिल किया है, जिन्हें इस सीरीज के लिए पहली बार टीम में शामिल किया गया है. साथ ही, जुलाई में मैटरनिटी लीव से लौटने के बाद बल्लेबाज लॉरेन डाउन को भी टीम में शामिल किया गया है. भारत की आक्रामक बल्लेबाज ऋचा घोष कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के कारण सीरीज से बाहर रहेंगी.
📍 Ahmedabad
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 22, 2024
A bustling city 🏙️
An iconic venue 🏟️
Up Next: ODIs 🙌#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/LmBDwTLbMH
IND-W vs NZ-W हेड टू हेड
जब ये दोनों टीमें विश्व कप में आमने-सामने हुई थीं, तो न्यूजीलैंड ने मैच जीता था और दोनों टीमों के बीच हुए कुल मुकाबलों में भी उन्होंने दबदबा बनाए रखा. इन दोनों टीमों के बीच खेले गए 54 वनडे मुकाबलों में न्यूजीलैंड ने 23 मैच जीते हैं जबकि भारत को 20 मैचों में जीत हासिल हुई है. दोनों टीमों के बीच खेला गया 1 मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ.
All in readiness for the First ODI against New Zealand Women in Ahmedabad 💪#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/l1G72hEBGY
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 23, 2024
भारतीय महिला बनाम न्यूजीलैंड महिला पहले वनडे के लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव प्रसारण से जुड़ी सभी जानकारी :-
- IND-W बनाम NZ-W पहला वनडे कब खेला जाएगा ?
भारतीय महिला और न्यूजीलैंड महिला के बीच पहला वनडे गुरुवार, 24 अक्टूबर को खेला जाएगा. - IND-W बनाम NZ-W पहला वनडे मैच किस समय शुरू होगा ?
भारतीय महिला और न्यूजीलैंड महिला के बीच पहला वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा. - IND-W बनाम NZ-W पहला वनडे मैच कहाँ खेला जाएगा ?
भारतीय महिला और न्यूजीलैंड महिला के बीच वनडे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. - आप टीवी पर IND-W बनाम NZ-W पहला वनडे का लाइव प्रसारण कहां देख सकते हैं ?
भारतीय क्रिकेट फैंस Sports18 टीवी चैनल पर भारतीय महिला बनाम न्यूजीलैंड महिला पहला वनडे के लाइव प्रसारण का आनंद ले सकते हैं. - आप भारत में IND-W बनाम NZ-W पहला वनडे की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं ?
भारतीय महिला बनाम न्यूजीलैंड महिला पहले वनडे मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में JioCinema वेबसाइट और ऐप पर देख सकते हैं.