नई दिल्ली : भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने अचानक संन्यास का ऐलान कर सभी को सकते में डाल दिया है. सुनील छेत्री की तुलना मेसी और रोनाल्डो जैसे दिग्गज फुटबाल स्टारों से की जाती है. उनके संन्यास के फैसले के बाद भारतीय खेमे में उदासी छा गई है. उनका संन्यास ऐसे समय में आया है जब फुटबॉल जगत में भारतीय टीम ने अपना नाम कमाना शुरू ही किया था.
उनके संन्यास के बाद गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने भी अपनी भावनाओं को व्यक्त किया. उन्होंने कहा, 'यह वो चीज है जिसे वो कभी नहीं देखना चाहते थे. संधू ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, 'ऐसा होते हुए कभी नहीं देखना चाहता था, काश मैं आपकी सोच बदलने के लिए कुछ कर पाता, लेकिन मैं यह भी समझता हूं कि ऐसा क्यों हो रहा है. पूरे देश को 6 जून को आपके अंतर्राष्ट्रीय करियर का जश्न उसी तरह से मनाने की जरूरत है, जिसके आप हकदार हैं
बता दें कि सुनील छेत्री के इस शानदार सफर में संधू भी उनके साथ रहे हैं. 2011 में गोलकीपर के रूप में राष्ट्रीय टीम में बुलाए जाने के बाद से दोनों एक साथ फुटबॉल खेल रहे हैं और 2018 से बेंगलुरु फुटबॉल क्लब टीम का हिस्सा भी हैं.
इसके अलावा भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर ने भी उनके जन्मदिन पर रिएक्ट किया है. विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा 'माई ब्रो (दिल वाले इमोजी के साथ) मुझे आप पर गर्व है.
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के आधिकारिक एक्स हैंडल ने भी छेत्री को टीम के साथ उनके शानदार कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं. एआईएफएफ ने कहा, 'मैदान के अंदर और बाहर आपकी विरासत को हमेशा याद किया जाएगा! आप हमें हमेशा प्रेरित करते रहे हैं और करते रहेंगे. भारतीय फुटबॉल के प्रति आपके नेतृत्व, समर्पण और प्रतिबद्धता के लिए आपका धन्यवाद. आप एक दिग्गज कप्तान हैं.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने छेत्री के करियर को देश के लिए 'अविश्वसनीय' बताया. बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, 'आपका करियर अद्भुत रहा है. आप भारतीय फुटबॉल और भारतीय खेलों के लिए एक बेस्ट आइकन रहे हैं. आगे बढ़ते रहिए, कप्तान. छेत्री की इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फ्रेंचाइजी बेंगलुरु एफसी और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फ्रेंचाइजी ने भी बधाई दी है.